बड़ी उपलब्धि: पांगी की संगीता कुमारी बनी वनस्पति विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर, माता-पिता में खुशी की लहर

बड़ी उपलब्धि: पांगी: कहते है ना की सफलता उसी व्यक्ति को मिलती है जो मेहनत करता है। ऐसी ही सफलता जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी की एक युवती को मिली हुई है। युवती असिस्टेंट प्रोफेसर (assistant professor) बनी हुई है। मां-बाप के आशीर्वाद व सहयोग से पांगी घाटी की रहने वाली संगीता कुमारी […]

बड़ी उपलब्धि: पांगी की संगीता कुमारी बनी वनस्पति विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर, माता-पिता में खुशी की लहर

बड़ी उपलब्धि: पांगी: कहते है ना की सफलता उसी व्यक्ति को मिलती है जो मेहनत करता है। ऐसी ही सफलता जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी की एक युवती को मिली हुई है। युवती असिस्टेंट प्रोफेसर (assistant professor) बनी हुई है। मां-बाप के आशीर्वाद व सहयोग से पांगी घाटी की रहने वाली संगीता कुमारी आज वनस्पति विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की हाल ही में लोक सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के परिणाम घोषित किया हुआ था। इसमें पांगी घाटी के थांदल  गांव की रहने वाली संगीता कुमारी (Sangeeta Kumari)  का चयन भी वनस्पति विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। संगीता कुमारी के असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के बाद पूरे गांव में परिवार में खुशी की लहर है।

जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के ग्राम पंचायत पुर्थी के छोटे से गांव थांदल की रहने वाली संगीता अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने गुरुजनों को दिया हुआ है। संगीता कुमारी मौजूदा समय में जिला कुल्लू के रायसन में रहती है। संगीता कुमारी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय माध्यमिक पाठशाला थांदल से की हुई है वहीं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पढ़ाई की हुई है।

close in 10 seconds