Sach-Pass Road Status || मशीन की खराबी ने रोका साच पास को बहाल करने का काम, 10 दिनों तक करना होगा इंतजार
Sach-Pass Road Status || पांगी: पांगी घाटी को जोड़ने वाले साच पास मार्ग की बहाली का काम मशीन खराब होने के कारण दस दिनों तक टल गया हुआ है। जहां विभाग ने जून की शुरुआत में साच पास को बहाल करने का टारगेट रखा था। लेकिन महज सात किलोमीटर बर्फ हटानी बाकि रही थी। ऐसे में विभाग की एक मशीन खराब हो गई है। जिस कारण 10 जून तक बहाल का कार्य टल गया हुआ है।
अब पांगी वासियों को 10 जून तक इंतजार करना होगा। जिसके बाद ही साच पास बहाल हो पाएगा। लोक निर्माण विभाग की मशीनरी ने पिछले दो माह से सड़क को बहाल करती हुई पांगी की ओर से भूत ग्राउंड के समीप पहुंच गई है। वहीं चंबा की ओर से साच पास के अंतिम मोड पहुंच गई है। इस बार साच पास में करीब 40 फीट बर्फ पड़ी हुई है। ऐसे में विभाग के लिए भी एक बड़ी चुनौती थी।कि साच पास में बर्फ के पहाड़ को काटकर सड़क निकाली जाएगी। इस कार्य को अंजाम देने के लिए मौसम का साथ देना काफी जरूरी है। शाम होने पर साच पास में तापमान माइनस में चला जाता है। ऐसे में कर्मचारियों के लिए वहां काम करना काफी मुश्किल हो रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए SDO रवि शर्मा ने बताया कि साच पास 10 जून तक वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग का टारगेट था कि एक जून तक सड़क को बहाल कर दिया जाए। लेकिन मशीन खराब होने के कारण 10 दिनों तक टल गया हुआ है।