FIR against BJP MLA Hansraj : चंबा के भाजपा विधायक पर युवती ने लागया अश्लील चैट करने का गंभीर आरोप, SP के पास पहुंची पीड़िता
FIR against BJP MLA Hansraj: हिमाचल प्रदेश के चुराह से बीजेपी विधायक हंसराज पर एक युवती ने अश्लील चैट करने से लेकर न्यूड तस्वीर मांगने जैसे कई संगीन आरोप लगाए हैं. पुलिस को दी गई शिकायत में उसने जान का खतरा भी बताया है
FIR against BJP MLA Hansraj :चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के चुराह चुराह से भाजपा विधायक और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज पर एक युवती ने अश्लील चैट करने का गंभीर आरोप लगाया हुआ है। पीड़ित युवती ने जिले के महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता ने विधायक से जान का खतरा बताया हुआ है। इस संबंध में पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक चंबा को लिखित शिकायत पत्र सौंपा हुआ है। जिसके बाद महिला थाने में शिकायत दर्ज की गई। पीड़ित न्याय और सुरक्षा की भी मांग की है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि चुराह से बीजेपी विधायक हंसराज (BJP MLA Hansraj) ने एक चैट में उसे गलत शब्द कहे और न्यूड फोटो मांगे, जबकि उसके पिता पार्टी के बूथ अध्यक्ष हैं। पीड़िता का कहना है कि विधायक ने पहले भी कई बार गलत बातें कही हुई है। जब भी किसी काम के बारे में विधायक से बात की तो विधायक ने कहा कि इसके लिए मुझसे मिलना पड़ेगा और जो बोलूंगा वो करना पड़ेगा ।
पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 और 351(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. गौरतलब है कि पुलिस ने ये एफआईआर बीते 9 अगस्त को की थी.
वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए चुराह के विधायक हंसराज ने बताया कि कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा यह गतल भम्र फैलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। साेशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट बिलकुल गलत है।