Chamba News: चंबा के डलहौजी में एक होटल पर मामूली कहासुनी पर हेल्पर ने ले ली कुक की जान, आरोपी फरार

घटना रात करीब सवा 11 बजे की है। उस समय होटल में स्टाफ के तीन लोग मौजूद थे। कुक मनीष और हेल्पर अमन होटल की ऊपरी मंजिल पर थे, जबकि उनका एक साथी नीचे की मंजिल पर काम कर रहा था। नीचे मौजूद कर्मचारी ने सीढ़ियों की तरफ से झगड़े और शोर की आवाजें सुनीं। उसे कुछ अनहोनी की आशंका हुई तो उसने तुरंत कुक मनीष को फोन किया।
जब बार-बार कॉल करने पर भी मनीष ने फोन नहीं उठाया तो वह भागकर ऊपर गया। ऊपर का मंजर देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। मनीष खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था और उसकी सांसें थम चुकी थीं। पास में ही खून से सना एक चाकू भी पड़ा था। घबराए हुए कर्मचारी ने पहले 108 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन मदद न मिलने पर फौरन पुलिस को वारदात की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।
डालहौजी हलचल टीम