Chamba Pangi News || पांगी में क़ृषि विभाग की बड़ी लापरवाही, ठेकेदार को दे दिया करोड़ो का भवन
Chamba Pangi News || जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी (Tribal Area Pangi Valley)के मुख्यालय किलाड़ (Killar)में स्थित कृषि विभाग वह उद्यान विभाग (Agriculture Department and Horticulture Department)के भवन को सरकारी ठेकेदार (government contractor)को किराए पर दिया गया है। विभाग की ओर से सरकारी नियमों को ताक पर रखते हुए अपनी मनमानी की जा रही है।
करोड़ों (Millions)की लागत से तैयार किये गए भवन को ठेकेदार (contractor)के हवाले कर दिया गया है। विभाग की ओर से भवन किसानों व बगवानो (farmers and gardeners)की सुविधा के लिए बनाया गया है। लेकिन विभाग ने अपनी मनमानी करके भवन के 3 कमरों में ठेकेदार (contractor)की लेबर (Labour)को ठेहराया हुआ है। लोक निर्माण विभाग (Public Works Department)की ओर से करोड़ों की लागत से तैयार की गई बिल्डिंग (Building)का उद्घाटन करवरकर विभाग के हवाले किया गया है। लेकिन विभाग की ओर से भवन को ठेकेदार को किराए (Rent)पर दिया गया है।
इन दिनों ठेकेदार (contractor)द्वारा अपनी लेबर (Labour)को सरकारी भवन (government building)में ठहराया हुआ है। बड़ी हैरानी की बात है कि सरकार की ओर से किसानों की आमदनी बढ़ाने वह बागवानों (gardeners)को सहूलियत देने के लिए भवन का निर्माण करवाया है। लेकिन विभाग की ओर से घाटी में इस तरह की लापरवाही (Negligence)की जा रही है। ठेकेदार (contractor)को मुनाफा देने की आड़ में विभाग की और से घाटी में इस तरह का कार्य किया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कृषि विभाग (agriculture department)मुख्य अधिकारी ADO नरेश कुमार (Naresh Kumar)ने बताया कि इस संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है अगर इस तरह का मामला है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी और भवन को खाली करवाया जाएगा।