Chamba News || चंबा में शादी समारोह के लिए काट रहे थे लकड़ियां, युवक पर आ गिरा पूरा पेड़
चंबा। कहते हैं कि मौत वक्त और जगह देख कर नहीं आती। कई बार तो मौत किसी इंसान को ऐसी जगह खींच लाती है, जहां पर उस इंसान ने कभी जाने की सोची भी नहीं होती है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के चंबा जिला से सामने आया है। यहां एक समारोह में धाम के आयोजन के लिए लकड़ी काटते समय एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादस चंबा जिला के उपमंडल भटियात की ग्राम पंचायत खनौड़ा में पेश आया।
चंबा के भटियात में हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार भटियात की खनौड़ा पंचायत में समारोह के लिए लकड़ियां काटते समय पेड़ की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक की मौत के बाद समारोह की खुशियां भी धुंधली होती दिख रही हैं। मृतक युवक की पहचान राकेश कुमार निवासी गांव नरवाड़ी पोस्ट ऑफिस टुंडी के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।पेड़ उखड़ कर युवक पर गिरा
बताया जा रहा है कि नरवाड़ी गांव का राकेश कुमार गुरुवार को ग्रामीणों के साथ छुवाला नाला में शादी समारोह के लिए लकड़ियां काट रहा था। इसी दौरान अचानक से एक पेड़ उखड़ कर राकेश कुमार पर आ गिरा। पेड़ के नीचे दबने से राकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों के चिल्लाने की आवाज सुन कर ग्रामीण और युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इसी बीच सिंहुता पुलिस चौकी की टीम को मामले की सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पेड़ को हटाकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।