Chamba News | रेंगते हुए वाहनों के बीच आधा घंटा जाम में फंसी रही एंबुलेंस,
Chamba News | चंबा: ऐतिहासिक व अंतराष्ट्रीय मिंजर मेले के चौथी सांस्कृतिक संध्या के दौरान जैसे ही 10:00 बजे कार्यक्रम समाप्त हुआ तो भरमौर चौक से लेकर मुख्य बाजार तक वाहनों की लंबी करें लग गई। इस दौरान भरमौर चौक से लेकर अस्पताल तक रेंगती हुई एंबुलेंस को जाम की समस्या से जुझना पड़ा। तकरीबन आधा घंटा जाम में एंबुलेंस फंसी रही।
एम्बुलेंस भरमौर क्षेत्र की ओर से एक मरीज को लेकर अस्पताल की ओर जा रही थी लेकिन भरमौर चौक से लेकर मुख्य बाजार तक जाम व लोगों की भीड़ के कारण एंबुलेंस चालक को कड़ी मस्कत करनी पड़ी। सड़क पर वहानों व लोगों की भीड़ के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
स्थानीय लोगों नरेश कुमार, अजय कुमार, विनोद, पल्लू, सोनू का कहना है कि मिंजर मेले को लेकर जहां प्रशासन की ओर से 500 जवानों को ट्रैफिक व्यवस्था सुधाने से के लिए तैनात किया गया है। लेकिन उसके बादजूद भी एंबुलेंस को जाम में फंसना पड़ा।