Chamba News || चंबा में 24 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या, चार बहनों से छिन गया उनका इकलौता भाई
चंबा। हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक मामलों के बीच सूबे के चंबा जिले में एक मर्डर हो गया है। मामला चंबा जिले के चुवाड़ी उपमंडल से सामने आया है, जहां चाकू गोदकर एक युवक की बड़ी ही बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय सचिन के रूप में हुई है- जो कि नूरपुर के दयोली गांव का रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि सचिन के पिता की मौत हुए अभी साल भी नहीं हुआ है। सचिन के पिता PWD में कार्यरत थे। सचिन चार बहनों का इकलौता भाई था और उसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी। सचिन की मौत की खबर सुनने के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। अभी तक सचिन का पार्थिव शरीर उसके घर नहीं पहुंचा है।
मिला जानकारी के अनुसार, सचिन पिछले कल चुवाड़ी में मेला देखने गया था। इसी बीच जब रात को दंगल खत्म हुई तो कुछ युवकों के साथ सचिन का किसी बात को लेकर आपसी झगड़ा हो गया। इसी के चलते युवकों ने चाकू गोद कर सचिन की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।