Chamba News: चंबा के भरमौर-भरमाणी सड़क मार्ग पर कार सड़क हादसे की ​शिकार, कांगड़ा के तीन लोग गंभीर घायल

Chamba News:धर्मशाला के कुछ लोग मणिमहेश यात्रा पर निकले थे। कार सवार यात्री भरमौर से भरमाणी माता मंदिर की ओर जा रहे थे। भरमौर से मात्र आधा किलोमीटर दूर गोठडू नाली में अचानक कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 फुट नीचे लुढ़क गई।

Chamba News: चंबा के भरमौर-भरमाणी सड़क मार्ग पर कार सड़क हादसे की ​शिकार, कांगड़ा के तीन लोग गंभीर घायल
Chamba News || ।mage Source Social Media

Chamba News: चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल भरमौर में भरमाणी माता सड़क मार्ग पर एक ऑल्टो कार सड़क हादसे की ​शिकार हो गई है। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को स्थानीये लोगों ने तुरंत उपचार के लिए नजदीकी सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया। जहां पर तीनों को उपचार दिया जा रहा है। हादसा बुधवार रात करीब आठ बजे पेश आया हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार  धर्मशाला के कुछ लोग मणिमहेश यात्रा पर निकले थे। कार सवार यात्री भरमौर से भरमाणी माता मंदिर की ओर जा रहे थे। भरमौर से मात्र आधा किलोमीटर दूर गोठडू नाली में अचानक कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 फुट नीचे लुढ़क गई। रात को अंधेरा होने के बावजूद अन्य यात्रियों ने सभी घायलों को नागरिक अस्पताल भरमौर पहुंचाया। एमरजैंसी ड्यूटी पर तैनात डाक्टर रुचिका ठाकुर ने बताया कि चालक को अधिक चोटें आई हैं, जबकि अन्य 2 को भी चोटें आई हैं। 

close in 10 seconds