BJP candidates list || ‘हिमाचल के छोकरे’ अनुराग ठाकुर पर PM मोदी का भरोसा बरकार, हमीरपुर से लगातार पांचवीं बार मौका
न्यूज हाइलाइट्स
BJP candidates list || भारतीय जनता पार्टी (bjp) का लोकसभा चुनाव( loksabha election) अभियान पूरे देश में जारी है, इसी तरह से बीजेपी लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों (candidate ) के नामों की घोषणा को लेकर भी पीछे नहीं है। बीजेपी (BJP) ने लोकसभा चुनावों – 2024(Lok Sabha Elections – 2024) के लिए अपने उम्मीदवारों (candidates) की दूसरी लिस्ट ( Second list of candidates) जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 72 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं।
हिमाचल प्रदेश की बात करें तो चार (four) में से दो सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशियों (candidate ) ने नामों का ऐलान किया गया है। इन में हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री (union minister) अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हिमाचल के बेटेअनुराग ठाकुर पर PM मोदी का भरोसा बरकार है हमीरपुर से अनुराग ठाकुर लगातार पांचवीं बार (fifth time) चुनाव लड़ेंगे। अनुराग ठाकुर ने साल 2008 में पहली बार उपचुनाव लड़कर जीत हासिल की थी।। साल 2009, साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी अनुराग को जीत (win) मिली। इसी भरोसे को कायम रखते हुए उन्हें एक बार फिर हमीरपुर (hamirpur ) से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं शिमला सीट से वर्तमान (present) सांसद सुरेश कश्यप को (Suresh Kashyap)पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है। अभी फिलहाल कांगड़ा और मंडी सीट पर अभी फैसला नहीं हो पाया है।
‘हिमाचल के छोकरे’ अनुराग ठाकुर पर PM मोदी का भरोसा बरकरार, हमीरपुर से लगातार पांचवीं बार मौका
• अनुराग ने साल 2008 में पहली बार उपचुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. साल 2009, साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी अनुराग को जीत मिली.@ABPNews @ianuragthakur @BJP4Himachal pic.twitter.com/J9sZhjdYbC
— Ankush Dobhal?? (@DobhalAnkush) March 13, 2024
हरियाणा के पूर्व सीएम (ex CM) मनोहर लाल खट्टर(Former CM Manohar Lal Khattar) को करनाल से टिकट मिला है। इसके अलावा मोदी सरकार के तेज तर्रार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) नागपुर (nagpur ) से चुनाव लड़ेंगे।इसके अलावा दादरा नगर हवेली से एक, दिल्ली से दो , गुजरात से सात, हरियाणा से छह, कर्नाटक से बीस, मध्य प्रदेश से पांच, महाराष्ट्र से 20, तेलंगाना से छह, त्रिपुरा से एक व उत्तराखंड से 2 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। दूसरी सूची (second list) को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार (11 मार्च) को दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इस तरह से बीजेपी उम्मीदवारों (bjp candidates) के नामों की घोषणा (announcement ) करने में कांग्रेस से आगे है।