Himachal News || हिमाचल की महिलाओं को सुक्खू सरकार ने दिया बड़ा झटका, ₹1500 सम्मान राशि को लेकर सामने आया बड़ा अपडे़ट

1 अप्रैल 2024 से मिलेगा लाभ

Himachal News || कांग्रेस में सत्ता में आने से पहले एक वादा किया था कि महिलाओं को ₹1500 की राशि दी जाएगी अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो। इसी को लेकर आज हिमाचल सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है
Himachal News || हिमाचल की महिलाओं को सुक्खू सरकार ने दिया बड़ा झटका,  ₹1500 सम्मान राशि को लेकर सामने आया बड़ा अपडे़ट
Himachal News || हिमाचल की महिलाओं को सुक्खू सरकार ने दिया बड़ा झटका, ₹1500 सम्मान राशि को लेकर सामने आया बड़ा अपडे़ट

Himachal News || ​शिमला: कांग्रेस (congress ) में सत्ता में आने से पहले एक वादा किया था कि महिलाओं (women's) को ₹1500 की राशि दी जाएगी अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो। इसी को लेकर आज हिमाचल सरकार (Himachal government) ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। हिमाचल में 18 साल से ऊपर आयु की महिलाओं (women's ) को ₹1500 सम्मान राशि को लेकर अधिसूचना (notification ) जारी हो गई है। 

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना (samman nidhi yojna) के तहत पूरे हिमाचल में महिलाओं को 1 अप्रैल 2024 से 15 सो रुपए मिलेंगे। लेकिन इस पर भी अब सुक्खू सरकार (sukhu government) की ओर से बड़ा अपडेट सामने लाया गया है। प्रदेश के केवल उन्हे महिलाओं को हर महीने 1500 रूपये मिलेंगे जिनके घर से कोई सरकारी कर्मचारी न हो। वहीं जिन महिलाओं (women) के घर का कोई सदस्य सरकार नौकरी करता है तो उन मलिाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 

Himachal News || हिमाचल की महिलाओं को सुक्खू सरकार ने दिया बड़ा झटका,  ₹1500 सम्मान राशि को लेकर सामने आया बड़ा अपडे़ट
Himachal News || हिमाचल की महिलाओं को सुक्खू सरकार ने दिया बड़ा झटका, ₹1500 सम्मान राशि को लेकर सामने आया बड़ा अपडे़ट
बता दें कि विधानसभा चुनाव (assembly election) के दौरान कांग्रेस ने सत्ता (Congress came to power during) में आने के बाद 18 साल से ऊपर आयु की महिलाओं को ₹1500 राशि देने की गारंटी (gurantee) दी थी। उसी गारंटी को पूरा करते हुए आज सरकार ने नोटिफिकेशन (Government notification) जारी कर ली है। पहले चरण (frist phase) में लाहुल स्पीती (Lahaul Spiti) में इस योजना को लागू किया गया था। इसके बाद 4 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu)  ने प्रेस वार्ता में योजना को पूरे हिमाचल में लागू करने की घोषणा (announcement) की थी इसको लेकर आज बड़ी खबर सामने आई है।