Himachal News || विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, 2 बच्चों के सिर से उठा मां का साया
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश जिला बिलासपुर (District Bilaspur) में एक विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। मामले में मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने दामाद पर संगीन आरोप लगाए हैं। जबकि, मृतका के पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने खुद आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त की है। मृतका का एक 17 वर्षीय बेटा और 15 वर्षीय बेटी भी है। मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल स्थित टांडा गांव (Tanda village located in Ghumarwin subdivision) से सामने आया है। मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि सुबह 7 बजे क करीब वह टैक्सी लेकर धौलरा मंदिर बिलासपुर (Dholra Temple Bilaspur) गया था। इसके बाद दोपहर करीब एक बजे जब वो घर आया तो उसने देखा कि उसकी पत्नी टीनपोश मकान की छत पर लगे बांस के साथ दुपट्टे का फंदा लगाकर लटकी हुई है।
डीएसपी घुमारवीं चंद्र पाल (DSP Ghumarwin Chandra Pal) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मायके पक्ष के आरोपों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने पूछताछ के लिए मृतका के पति को थाने में बुलाया है।