Pangi Ghati Danik Patrika

News In Hindi || News Headlines Today Get Latest and ब्रेकिंग न्यूज़ in Hindi.

Pangi Ghati Danik Patrika

पांगी में घरेलू गैस सिलिंडर के नाम पर हो रही लूट पर बड़ा एक्शन, ठेकेदार पर गिरेगी गाज, प्रबंधक ने दो दिनों के भीतर मांगी रिपोर्ट

Chamba Pnagi News: फोटो: PGDP

Chamba Pnagi News: पांगी:  जनजातीय क्षेत्र पांगी में घरेलू गैस सिलिंडर के नाम पर लोगों से 100 रूपये की लूट की जा रही है। जो सिलिंडर लोगों को 900 रूपये में मिलना चाहिए। उस सिलिंडर को देते समय उपभोक्ताओं से 1000 रूपये वसूले जा रहे हैं।

इतना ही नहीं गैस एजेंसी के कर्मचारी इसकी कोई रसीद भी उपभोक्ताओं को नहीं दे रहे हैं। यह मामला उस समय उजागर हुआ। जब घरेलू सिलिंडर की गाड़ी चौकी बाजार पहुंची तो उस दौरान उपभोक्ता सिलिंडर लेने के लिए गाड़ी के पास पहुंचे। इसमें एक उपभोक्ता ने गाड़ी में बैठे एजेंसी के कर्मचारी को 1000 रूपये दिये तो उसने कोई पैसा वापिस नहीं किया। जब उन्होंने सिलिंडर के दाम को लेकर कर्मचारी से पूछताछ की तो उसने कहा कि 1000 रूपये में ही सिलिंडर दिया जाता है।

इसमें अतिरिक्त भाड़ा लिया जाता है। इसको लेकर उपभोक्ता व एजेंसी कर्मचारी के बीच में बहसबाजी शुरू हो गई। इतने में जब वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी तो कर्मचारी ने उपभोक्ता को 1000 रूपये वापिस कर दिये। और कहा कि उन्हें सिलिंडर नहीं मिलेगा। इसको लेकर उपभोक्ता ने उसकी पूरी वीडियो बनाकर पत्रिका न्यूज हिमाचल के संवाददाता को भेजी। पत्रिका न्यूज़ हिमाचल द्वारा वीडियो को प्रमुखता से उठाया गया ।

जैसे ही वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो  हिमाचल प्रदेश स्टेट सिविल स्पलाईज कारपोरेशन लिमिटेड मंडी के प्रबंधक ने सेल सुपरवाइजर किलाड़, गैस एजेंसी इंचार्ज किलाड़ नवनीत कुमार के लिए नोटिस जारी किया। और दो दिनों के भीतर मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी हु़ई है। वहीं यह आदेश जारी किए कि ठेकेदार की प्रति तुरंत कर्रवाही की जाए।

Next Story