Pangi Ghati Danik Logo

Chamba Pangi News: पांगी में गहरी खाई में गिरने से SPO की मौत 

An image of featured content फोटो: PGDP

Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत सुराल के ताई गांव में एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है जब  व्यक्ति अपने खेतों में काम कर रहा था तो उस दौरान अचानक पैर फिसलने से तकरीबन 10 फीट गहरी खाई में गिर गया।

घटना के बाद आस-पड़ोस के खेतों में आलू की खुदाई कर रहे लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को उठाने की कोशिश की लेकिन वह बेहोश पड़ा हुआ था । उन्होंने तुरंत 108 को फोन करके घटना की सूचना दी इसके बाद निजी वाहन के माध्यम से घायल अवस्था में पड़े व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ की ओर ले आए।

जैसे ही उन्हें बीच रास्ते में 108 का वहन मिला तो उन्होंने व्यक्ति को उसमें शिफ्ट कर दिया। सिविल अस्पताल किलाड़ में तैनात डॉक्टरों ने व्यक्ति को उपचार के दौरान मृतक घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान 50 वर्षीय प्रेमराज पुत्र वीर चंद गांव ताई पोस्ट ऑफिस सुराल तहसील पांगी जिला चंबा के रूप में हुई है। बताया बताया जा रहा है कि व्यक्ति SPO के पद पर तैनात था, छुट्टी के दिन घर में अपने खेतों में आलू की खुदाई करने के दौरान घटना पेश आई हुई है।

 उधर पुलिस थाना पांगी की टीम को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर शवग्रह में रख दिया हुआ है. वहीं गुरुवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजाम देने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

पुलिस थाना पांगी में तैनात ASI विजय कुमार ने बताया की जैसे ही उन्हें अस्पताल से सूचना मिली तो तुरंत मौके पर पहुंच कर मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लिया हुआ है। और परिजनों के ब्यान दर्ज किये गए है। गुरुवार  को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजाम देने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

Advertisement
Topics:
Next Story