Chamba Pangi News: पांगी के उदीन गांव में लगी भीषण आग, 25 लाख की सम्पति जलकर राख
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
Chamba Pangi News: पांगी: जिला चम्बा के जनजातीय उपमंडल पांगी मुख्यालय किलाड़ से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत शुण के उदीन (खो) गांव में शनिवार दोपहर करीब 1:20 बजे आग लगने से चार परिवार प्रभावित हुए पांगी प्रशासन ने प्रभावित मौका पर फोरी राहत प्रदान की। अग्नि शामन विभाग की गाड़ी तो नहीं जा पाई लेकिन सूचना मिलते ही कर्मचारी घटना स्थल के लिए रवाना हुए और आग बुझाने में स्थानीय लोगों का मार्गदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर को पांगी के उदीन (खो) गांव में करीब 20 से 25 लाख की सम्पति आग की भेंट चढ़ गई और चार परिवार बुरी तरह से प्रभावित हुए। प्रभावितो में अमर देई, अमर जीत, पवन कुमार और भानी चंद के दो-दो कमरे आग भेंट चढ़ गए। आग लगने से इनका खाने पीने के सामान के साथ पहने कपड़े गदे रजाईयां सब स्वः हो गए। जैसे ही आग लगने की जानकारी पांगी प्रशासन और अग्नि शामन विभाग को लगी तो उन्होंने अपने टीमें तुरंत घटना स्थल के लिए रवाना कर दी।
स्थानीय विधायक डॉक्टर जनक राज ने उदीन (खो) गांव में लगी आग पर दुःख प्रकट करते हुए प्रदेश सरकार से मांग की है स्थानीय प्रशासन को निर्देश दें कि प्रभावित परिवारों हर संभव सहायता दी जाए। पंचायत समिति सदस्य शुण सैचू वार्ड ने उदीन (खो) में लगी पर दुख प्रकट किया वही सरकार और प्रशासन से मांग की आग से प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत दी जाए प्रभावितों ने सर्दियों के लिए अपना तमाम इकठ्ठा किया था वह भी आग का भेंट चढ़ गया उनको राहत मेंवल के तहत राशन भी दिया जाए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए तहसीलदार पांगी शांता कुमार ने बताया कि जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली तो उसी समय हमारी टीम तुरंत घटना स्थल के लिए रवाना हो गई गाड़ी इस लिए नहीं भेज पाए क्योंकि गाड़ी बड़ी है सड़क उसके लायक नहीं है। हमारी टीम के कर्मचारियों ने वहां पहुंच कर ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में सहयोग किया। पवन कुमार लिडिंग फायर मैन पांगी। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार दार की अगवाई में रजस्वा विभाग की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। वहां कितना नुकसान हुआ उसका आंकलन करेंगे और प्रभावित परिवारों को फोरी राहत देंगे।
विज्ञापन