Chmba Pangi News || आखिरकार दो महीने के लंबे इंतजार बाद पांगी वासियों को मिली राहत, HRTC सेवाएं हुई बहाल

पांगी में दो महीने बाद बहाल हुई एचआरटीसी बस सेवाएं

Chmba Pangi News ||  पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के लोगों को आखिरकार दो माह के लंबे इंतजार के बाद HRTC पांगी घाटी में बस सेवाएं शुरू करके लोगों को राहत प्रदान की हुई है। पांगी घाटी में सोमवार से एचआरटीसी की बस सेवा शुरू हो गई है।
Chmba Pangi News ||  आखिरकार दो महीने के लंबे इंतजार बाद पांगी वासियों को मिली राहत, HRTC सेवाएं हुई बहाल
Image credits ।। जागरूक पाठक

Chmba Pangi News ||  पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के लोगों को आखिरकार दो माह के लंबे इंतजार के बाद HRTC पांगी घाटी में बस सेवाएं शुरू करके लोगों को राहत प्रदान की हुई है। पांगी घाटी में सोमवार से एचआरटीसी की बस सेवा शुरू हो गई है। सोमवार को लोनिवि व बीआरओ की फीटनेस रिपोर्ट सौंप दी हुई है। मौजूदा सयम में लोनिवि की ओर से एचआरटीसी को केवल 8 रूटों की फीटनेस रिपोर्ट एचआरटीसी को दी हुई है। जिनमें  हुडान, रेई मिंधल, उदीन हिल्लू, परमार भटौरी किलाड़ से हेलीपेड, किलाड़ से सेचू नाला, किलाड़ से पुर्थी सुगलवार रूटों को सोमवार को बस सेवा बहाल कर दी गई है।

इसके आलावा धरवास पुल के समीप मार्ग बा​धित होने के कारण लूज, धरवास व सुराल भटौरी दो दिनों के भीतर सेवाएं बहाल की जाएगी।  निगम के चालक व परिचालक पांगी मुख्यालय किलाड़ में पहुंच गए हैं। जनवरी में हिमपात के बाद से पांगी में बस सेवाएं बंद हो गई थीं। लोगों को निजी वाहनों में सफर करना पड़ रहा था। जिन रूटों पर बसों में करीब 70 से 80 रुपये किराया लगता है, वहां पर लोगों को टैक्सियों या निजी वाहनों में 200 से 300 रुपये खर्च करके घाटी में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचना पड़ रहा था।

Chmba Pangi News ||  आखिरकार दो महीने के लंबे इंतजार बाद पांगी वासियों को मिली राहत, HRTC सेवाएं हुई बहाल
Image credits ।। जागरूक पाठक
स्थानीय लोगों जगत राम, पवन कुमार, अरविद कुमार, लक्ष्मी चंद, देशराज, अशोक कुमार, संत राम, चेतराम, बृज लाल, चमन लाल ने कहा कि निगम ने बस सेवाएं शुरू करके लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है।  सब डिपू अड्डा इंचार्ज किलाड़ संतोष कुमार ने बताया कि सोमवार को पांगी घाटी के 6 रूटों पर एचआरटीसी सेवाएं बहाल कर दी गई है। जिससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।

Focus keyword