UPSC Results 2024 || सफाई ठेकेदार की बेटी बनेगी IPS, हिमाचल की तरूणा को पहले ही अटैम्प्ट में मिली सफलता

UPSC Results 2024 ||  मॉडर्न पब्लिक स्कूल रत्ती में तरूणा कमल ने बारहवीं तक पढ़ाई की है। तरूणा ने वेटरनरी डॉक्टर बनने के बाद चंडीगढ़ में कोचिंग लेकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की।
UPSC Results 2024 ||  सफाई ठेकेदार की बेटी बनेगी IPS, हिमाचल की तरूणा को पहले ही अटैम्प्ट में मिली सफलता
UPSC Results 2024 || Image credits ।। PG Dainik Patrika Live

UPSC Results 2024 ||  इंसान अगर अपनी मंजिल को पाने की ठान ले तो हर मुश्किल को पार करते हुए आसान रास्ता बना कर अपनी मंजिल पा ही लेते हैं। ऐसे लोगों को ही सफलता मिलती है जो घनघोर संघर्ष के बीच जाकर अपनी मंजिल को पाने का हर वो प्रयास करते है जो मुमकिन हो सकता है। ऐसा ही एक उदहारण पेश किया है हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की बल्ह घाटी के रत्ती गांव की बेटी तरुणा कमल ने। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले और उपमंडल के साथ साथ प्रदेश का मान बढ़ाया है और अपने माता पिता का नाम रौशन किया है।

मंडी के रत्ती में सफाई ठेकेदार अनिल के घर पैदा हुई तरुणा ने अपने पहले की प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में देश भर में 203वां रैंक हासिल किया है। तरुणा ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल रत्ती से 12वीं की परीक्षा उतीर्ण की है उसके बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए वह  करने के लिए कांगड़ा के पालमपुर आ गई। उन्होंने चौधरी सरवन कुमार विश्विद्यालय पालमपुर से वेटरनरी डॉक्टर की परीक्षा पास की है। उसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारियों के लिए चंडीगढ़ चली गई।

चंडीगढ़ में तरुणा ले रही थीं UPSC परीक्षा की कोचिंग

UPSC Results 2024 ||  सफाई ठेकेदार की बेटी बनेगी IPS, हिमाचल की तरूणा को पहले ही अटैम्प्ट में मिली सफलता
UPSC Results 2024 || Image credits ।। PG Dainik Patrika Live
देश के सफल आईएएस अधिकारियों की तरह मन में कुछ अलग करने का जज्बा लिए तरुणा वेटरनरी की पढ़ाई के बाद चंडीगढ़ पहुंच गई। यहां उन्होंने यूपीएससी की कोचिंग लेना शुरू किया और आज उसकी बदौलत उन्होंने देश की सर्वोच्च परीक्षा उतीर्ण कर ली है। तरुणा के पिता अनिल ने बताया कि बेटी बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी। माता ने बताया कि मन में अफसर बनने का जज्बा लिए तरुणा को पढ़ाई के अलावा कोई काम नजर नहीं आता था।

तरुणा ने परिश्रम को बताया सफलता का रहस्य

तरुणा ने बताया कि सफलता पाने के लिए  एकमात्र रास्ता सिर्फकपरिश्रम है। सफलता पाने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता है। उन्होंने बताया कि वह बुधवार को वह अपने गांव पहुंच जाएगी। इसके बाद परिजनों से मिलेगी। तरुणा कमल की एक और बहन यामिनी और भाई साहिल कमल ने वेटरनरी में डिप्लोमा किया है। उनकी कामयाबी पर घर पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा है। उनकी सफलता से परिवार बहुत खुश है उन्होंने इस कामयाबी से युवाओं के लिए उदहारण पेश किया है।