Kullu Accident || जीप की चपेट में आने से युवक की मौत, चालक हुआ गिरफ्तार

प वाहन और चट्टानों के बीच फंस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई

 Kullu Accident ||  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया जाएगा
 Kullu Accident || जीप की चपेट में आने से युवक की मौत,  चालक हुआ गिरफ्तार
 Kullu Accident || Image credits ।। PG Dainik Patrika Live

 Kullu Accident || पत्रिका न्यूज सर्विस कुल्लू:  निरमंड के उरटू गांव में युवक की मौत हो गई। युवक एक जीप पर (conductor) के पद पर कार्यरत था। जानकारी के मुताबिक, जीप का ड्राइवर (driver) गाड़ी को पीछे की ओर ले जा रहा था और इसी बीच खलासी जीप को पीछे तय जगह पर रोकने के लिए टायर में लकड़ी (wood) का गुटखा दे रहा था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार (family) को सौंप दिया जाएगा। पुलिस भी सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. जीप पीछे की ओर नहीं लुढ़की. गुटखा और टायर के बीच संतुलन (balance ) नहीं बन पाया और चालक भी जीप से नियंत्रण खो बैठा।

परिणामस्वरूप, जीप पीछे की ओर लुढ़कने लगी और जीप वाहन और चट्टानों (rock) के बीच फंसकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (police) मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम (postmartam) के बाद परिवार को सौंप दिया जाएगा।

 Kullu Accident || जीप की चपेट में आने से युवक की मौत,  चालक हुआ गिरफ्तार
 Kullu Accident || Image credits ।। PG Dainik Patrika Live
कुल्लू के एसपी डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेय ने कहा, हादसे का कारण अभी तक पता नहीं चला है. अगर जीप का चालक दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगीl  मृतक के परिजनों को मौत की सूचना दे दी गई है.' ' इस खबर के सामने आने के बाद से वह सदमे में है। पुलिस (police) द्वारा मामले की जांच की जा रही है.पुलिस ने कहा कि दोषी पाए जाने पर ड्राइवर को बख्शा नहीं जाएगा।