Chamba Pangi News || पांगी के डॉ धर्म ने पुरे हिमाचल में चमकाया घाटी का नाम, बने पहले यूरोलॉजिस्ट
Chamba Pangi News || पांगी। हिमाचल प्रदेश(himachal pradesh) के जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के डॉक्टर धर्म ने ऐसे मुकाम (destination) को हासिल किया हुआ कि पूरे घाटी का नाम रोशन किया हुआ है। पांगी घाटी के ग्राम पंचायत फिनडरु के एक छोटे से गांव फिंडपार के रहने वाले चिकित्सक धर्म INISS सुपर स्पेशलिटी की परीक्षा पास करके प्रदेश भर में पांगी घाटी (pangi ghati)का नाम रोशन किया हुआ है
पांगी घाटी के फिर फिण्डपार (phindpar)गांव के रहने वाले धर्म का कहना है कि अखिल भारतीय आयु विज्ञान संस्थान यानी एम्स दिल्ली (All India Institute of Medical Sciences or AIIMS Delhi)द्वारा आयोजित आईएनआईएसएस INISSसुपर यूरोलॉजी स्पेशलिटी Super Urology Specialtyमें दूसरा रैंक हासिल किया हुआ है। अब डॉक्टर धर्म एम्स नई दिल्ली में और ऋषिकेश एम्स में आगे की प्रशिक्षण लेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धर्म ने प्रारंभिक शिक्षा राज्य की प्राथमिक पाठशाला फिडपार पर और दसवीं तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साच पांगी (sach pangi) से पूरी की हुई है ।
उसके बाद जमा दो की परीक्षा का रिजल्ट विद्यालय पालमपुर(palampur) से पास की हुई है बाद में एमबीबीएस और जनरल सर्जन की पढ़ाई आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) से पूरी करने के बाद लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नहर चौक में पिछले ढाई साल से सीनियर रेजिडेंस की पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा दो धर्म ने आगामी उच्च अध्ययन की तैयारी भी जारी रखी थी
वही हाल ही में अखिल भारतीय आयुविज्ञान अनुसंधान संस्थान दिल्ली(All India Institute of Medical Sciences or AIIMS Delhi) यानी एम्स द्वारा आयोजित परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करके पूरे प्रदेश मैं पांगी घाटी का नाम रोशन किया हुआ है। वहीं अब पांगी घाटी के धर्म पहले यूरोलॉजिस्ट (Urologist)बने हुए हैं