Himachal News || ढाई घंटे तक टिप्पर में फंसा रहा ड्राइवर, हादसा ऐसा कि दोनों टांगे टूटी, रॉड कटर से टिप्पर काटकर निकाला

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर (Hamirpur)  में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। जहां पर एक टिप्पर हादसे का ​शिकार हो गया है।हादसे में टिप्पर चालक बुरी तहर से घायल हो गया हुआ है। वहीं करीब आढ़ाई घंटे बार उसे​ टिप्पर से बहार निकाला गया है। और स्थानीये लोगों ने चालक को उपचार के लिए नादौन अस्पताल (Nadaun Hospital) पहुंचाया हुआ है। जहां पर उसे उपचार दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ड्राइवर अनमोल कुमार (Driver Anmol Kumar)  (19 वर्ष) टिप्पर (HP 67 7759) को लेकर सुबह 3 बजे हमीरपुर से नादौन के लिए निकला.

सुबह 4 बजे जैसे ही टिप्पर सुबह करीब 4 बजे शहर के भगवती पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो सड़क के दूसरी ओर खड़े एक बड़े ट्रक को उसने गलत दिशा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर के कारण अनमोल बुरी तरह चालक की सीट पर ही फंस गया और उसकी एक टांग टिप्पर के अगले भाग से बाहर निकल आई. जबकि दूसरी टांग अंदर ही बुरी तरह फंस गई. जिसकी वजह से वह करीब ढाई घंट तक अपनी सीट पर टिप्पर के अंदर फंसा रहा. बता दें कि टक्कर लगने के बाद करीब ढ़ाई घंटे तक स्थानीय लोग और कुछ अन्य वाहनों के चालक उसे निकालने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह इतनी बुरी तरह फंसा था कि चालक की ओर का दरवाजा और उसके अगले भाग को लोहे के कटर से काटकर बड़ी कठिनाई से उसे निकाला गया. 

विज्ञापन