Himachal News || चंडीगढ़ में खड़ी फौजी की कार का हिमाचल में काट दिया चालान; वजह जानकर पीट लेंगे सिर
- एक डिजिट ने कर दिया 'खेल'
- सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश की पुलिस कभी-कभी इतनी ‘मुस्तैद’ हो जाती है कि जल्दबाजी में बड़े कारनामे कर बैठती है। ताज़ा मामला हमीरपुर जिले का है, जहाँ यातायात पुलिस (Traffic Police) को नियमों का पाठ पढ़ाने की इतनी जल्दी थी कि उन्होंने यह भी नहीं देखा कि वे चालान किसका काट रहे हैं। एक छोटे से नंबर की हेराफेरी ने चंडीगढ़ में बैठे एक फौजी को बेवजह परेशान कर दिया। पुलिस ने स्कूटी चालक की गलती की सजा एक कार मालिक को दे दी, जिसकी गाड़ी वहां मौजूद ही नहीं थी।
कहानी कुछ यूँ है कि मंडी जिले के दुदर गांव के रहने वाले हरीश कुमार भारतीय सेना में कार्यरत हैं। वे पिछले तीन सालों से चंडीगढ़ (Chandigarh) में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उनकी स्विफ्ट कार भी वहीं पार्क रहती है। 22 जनवरी को अचानक उनके मोबाइल पर एक मैसेज टपकता है कि आपकी गाड़ी का हमीरपुर के भूंपल में ओवरस्पीड चालान (Overspeeding Challan) कटा है। हरीश हैरान रह गए कि जब गाड़ी चंडीगढ़ से हिली ही नहीं, तो हमीरपुर में चालान कैसे कट गया?
एक डिजिट ने कर दिया ‘खेल’
जब हरीश ने ऑनलाइन चालान की डिटेल चेक की, तो पुलिस की लापरवाही साफ हो गई। चालान रसीद पर फोटो तो लगी थी, लेकिन वह कार की नहीं, बल्कि एक स्कूटी की थी। फोटो में स्कूटी का नंबर साफ-साफ HP 33 E 5643 दिखाई दे रहा है। लेकिन पुलिस कर्मी (Police Personnel) ने जल्दबाजी में मशीन में 5643 की जगह 5649 टाइप कर दिया। इत्तेफाक से 5649 नंबर हरीश की कार का था। बस फिर क्या था, सिस्टम ने कार की डिटेल उठाई और चालान फौजी के खाते में डाल दिया।
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत
हैरानी की बात यह है कि नंबर बदलते ही स्क्रीन पर गाड़ी की डिटेल आ जाती है, जिसे शायद चालान काटने वाले ने क्रॉस-चेक करने की जहमत नहीं उठाई। स्कूटी की फोटो लगाकर कार का चालान भेजना सिस्टम की खामी (System Error) और मानवीय भूल का बड़ा उदाहरण है। बहरहाल, परेशान होकर हरीश कुमार ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प (CM Seva Sankalp) हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने मांग की है कि इस गलत चालान को तुरंत रद्द किया जाए और भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
