Himachal News: मेले में लड़कियों को तंग कर रहे थे सिरफिरे, फिर जमकर धुनाई, सीसीटीवी में कैद हुआ तगड़ा वीडियो
न्यूज हाइलाइट्स
Latest Hamirpur News हमीरपुर की ताज़ा ख़बर।। Hamirpur News in Hindi ।। Hamirpur Latest News Today।। हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) न्यूज़ today
Himachal News: हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर (District Hamirpur) में इन दिनों संतोषी माता मंदिर में सायर मेले का आयोजन किया गया हे। इस दौरान मेले में घूम रहे निजी विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच खूब हाथा पाई हुई है। बताया जा रहा है कि छात्रों की हरकतों को देखकर दुकानदारों ने उनकी पिटाई की हुई है। घटना के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की। बताया जा रहा है कि सभी छात्र एक कार में सवार होकर मेले में पहुंचते है।
जहां पर लडकियों को तंग करने लगे। जिसनके हरकतें सीसीटीवी कैंमरे में दुकानदार देख रहे थे। जिसके बाद दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर सभी की धुनाई की हुई है। कुछ समय के लिए मेले में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था तथा हर कोई इन मजनुओं की धुनाई करने के लिए आतुर था।
विज्ञापन