SBI Guaranteed income plan || SBI करोड़ों ग्राहकों को कर रहा मालामाल, 5 लाख रुपये के निवेश पर मिलेंगे पूरे 10 लाख, जानें कैसे

 स्कीम में आप इन्वेस्ट कर सकते हैं 31 मार्च 2024 तक

हाइलाइट्स

  • देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया है,
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों को समय-समय पर के ही निवेश करने वाली योजनाओं
  • एक और गारंटीड और सुरक्षित योजना स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
SBI Guaranteed income plan || SBI करोड़ों ग्राहकों को कर रहा मालामाल, 5 लाख रुपये के निवेश पर मिलेंगे पूरे 10 लाख, जानें कैसे
SBI Guaranteed income plan || SBI करोड़ों ग्राहकों को कर रहा मालामाल, 5 लाख रुपये के निवेश पर मिलेंगे पूरे 10 लाख, जानें कैसे

SBI Guaranteed income plan ||  इस समय देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (state bank of india) है,और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों (customer) को समय-समय पर के ही निवेश करने वाली योजनाओं ( planning) के साथ जोड़ता है। जहां से आपको निश्चित और गारंटीड इनकम ( Guaranteed income) होना निश्चित होता है। ऐसी ही एक और गारंटीड और सुरक्षित योजना (safe planning ) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों (customer) के लिए लेकर आया है इस योजना का आप लाभ ( benefit) उठा सकते हैं। अगर आप बिना किसी रिस्क के निवेश खोज रहे हैं तो देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक एसबीआई ग्राहकों ( SBI customer) को बेस्ट ऑफर दे रहा है। एसबीआई अपने ग्राहकों को खास ऑफर (offier) दे रहा है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)  द्वारा चलाई गई स्कीम के तहत ग्राहकों का निवेश किया गया पैसा डबल (double)हो जाता है। यहां हम बात कर रहे हैं एसबीआई की वीकेयर एफडी स्कीम (vecare fd scheme) की, इस स्कीम में 31 मार्च 2024 तक निवेश कर सकते हैं।  एसबीआई  देश के वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) को किसी भी एफडी पर साधारण ग्राहकों (regular customer) की तुलना में 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज देता है। एसबीआई वीकेयर पर 7.50 ब्याज मिलता है। इस स्कीम के तहत  कम से कम 5 साल और अधिकतम 10 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। ये दरें नई और रिन्यू होने वाली  फिक्स्ड डिपॉजिट (fix deposit) पर प्राप्त होंगी।

SBI Guaranteed income plan || SBI करोड़ों ग्राहकों को कर रहा मालामाल, 5 लाख रुपये के निवेश पर मिलेंगे पूरे 10 लाख, जानें कैसे
SBI Guaranteed income plan || SBI करोड़ों ग्राहकों को कर रहा मालामाल, 5 लाख रुपये के निवेश पर मिलेंगे पूरे 10 लाख, जानें कैसे
 भारतीय स्टेट बैंक (SBI)  द्वारा चलाई जा रही इस योजना में अगर आप 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी (maturity) पर सीधे 10 लाख रुपये प्राप्त होंगे। एसबीआई ने हाल ही में वीकेयर एफडी ( vecare fd)स्कीम में निवेश की डेडलाइन 31 मार्च 2024 तक की है। एसबीआई (SBI) इस समय अपने ग्राहकों को अपनी वीकेयर एफडी पर बढ़िया ब्याज (interest) प्रदान कर रहा है। इसमें 5 लाख रुपये के लिए ब्याज के तौर पर 10 सालों में 5.5 लाख रुपये प्राप्त हो जाएंगे। बैंक रेगुल एफडी (regular fd) पर 10 साल की एफडी पर 6.5 प्रतिशत का ब्याज पेश कर रहा है। एसबीआई अपनी एफडी पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.60 फीसदी का ब्याज देता है।

एसबीआई वीकेयर एफडी स्कीम

अगर आप एसबीआई (SBI)  की वीकेयर एफडी स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको 7.5 फीसदी की दर से ब्याज (interest ) प्राप्त होता है। एसबीआई की इस स्कीम में ग्राहकों को रेगुलर एफडी (regular fd) की तुलना में 0.30 फीसदी का ज्यादा ब्याज मिलता है। यदि आप इस एफडी स्कीम से जुड़ते हैं तो आपको लोन (loan) की सुविधा (facilities) भी प्राप्त हो सकती है। तो दोस्तों इस आर्टिकल में अपने जान लिया होगा कि किस तरह से आपका पैसा डबल (double)होने वाला है, और कितने समय में होने वाला है तो आप अपने हिसाब से इस स्कीम में पैसा निवेश करके लाभ कमा सकते हैं।

यहां देखे पूरी डिटेल :PDF