Post Office Scheme || पोस्ट ऑफिस की स्कीम में 5 हजार रुपए, निवेश करने पर मिलेगा 1 लाख रुपए
आरडी स्कीम में आप महज 100 रुपये से स्कीम शुरू कर सकते हैं, क्योंकि आजकल पैसे बचाना मुश्किल है
Post Office Scheme || आपको बता दें कि अब आपको दिए गए कैलकुलेशन पर थोड़ा ध्यान दीजिए कि आप कितना पैसा जमा करेंगे और आपको कितना फायदा मिलेगा।अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में हर महीने ₹5000 जमा करते हैं तो यह रकम
Post Office Scheme || सबसे लोकप्रिय (most popular) योजना आरडी योजना है। बताया जा रहा है कि इसे आवर्ती जमा के नाम से भी जाना जाएगा.अब इस योजना में छोटी रकम (small amount) भी वसूली जा रही है.अगर आप भी लाखों का रिटर्न पाना चाहते हैं तो भविष्य (future) में आपको इस तरफ जमा किए गए पैसों से काफी मदद मिलेगी।पोस्ट ऑफिस(post office) की इस स्कीम में अगर आप रुपये जमा करते हैं. 5000 मिलेंगे लाखों रुपयेl हम पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसमें आपको लाखों रुपये तक का फायदा मिलेगा.दरअसल, पोस्ट ऑफिस (post office ) में कई तरह की योजनाएं चल रही हैं।
इस योजना में आपको हर महीने एक छोटी रकम भी जुटानी होगीl आरडी स्कीम (rd) में आप महज 100 रुपये से स्कीम शुरू कर सकते हैं.क्योंकि आजकल पैसे बचाना मुश्किल है। पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करने के कई फायदे हैंl अगर आपके पास हर महीने ज्यादा पैसे नहीं बचते तो आप ₹100 से आवर्ती जमा योजना (scheme) शुरू कर सकते हैं। वे इस योजना में मात्र ₹100 से निवेश कर सकते हैं।अगर आप इस योजना में अधिकतम पैसा जमा कर सकते हैं तो आपको हर महीने अधिकतम सीमा (maximum limit) नहीं मिलेगी।
आपको कितना पैसा मिलेगा?
आपको बता दें कि अब आपको दिए गए कैलकुलेशन (calculation) पर थोड़ा ध्यान दीजिए कि आप कितना पैसा जमा करेंगे और आपको कितना फायदा मिलेगा।अगर आप भी पोस्ट ऑफिस (post office) की आरडी स्कीम में हर महीने ₹5000 जमा करते हैं तो यह रकम आपको 60 महीने यानी 5 साल में स्कीम में जमा हो जाएगी.पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम में अगर आप 5000 रुपये जमा करेंगे तो आपको लाखों रुपये (lakhs rupees) मिलेंगेl
फिलहाल पोस्ट ऑफिस में आरडी स्कीम (rd scheme) पर आपको 6.7 फीसदी ब्याज भी दिया जाएगा.जिसके मुताबिक, 5 साल में आपके जमा पैसे पर ब्याज 56,830 रुपये होगा.आपकी 5 साल की अवधि पूरी होने के बाद मैच्योरिटी (maturity) पर आपके पोस्ट ऑफिस खाते में 3,56,830 रुपये जमा हो जाएंगेl