LIC Scheme || कमाल की ये स्कीम... एक बार लगाएं पैसा, हर महीने मिलेगी 12000 रुपये की पेंशन!
LIC Scheme || नई दिल्ली: आज के समय हर कोई आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहता है। बहुत सारे लोग अपने (future) को सिक्योर रखने के लिए नौकरी के समय ही invest करने लगते हैं। ऐसे में आपको भी अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए निवेश करना चाहिए इसके लिए आप LIC का PLAN ले सकते हैं। एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा COMPANY है। इसमें हर उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आप एलआईसी सरल पेंशन प्लान चुन सकते हैं।एलआईसी की इस योजना में निवेश करने के बाद से ही (PENSHON )मिलना शुरु हो जाता है। इस POLCEY को लेने के लिए आपको एक बार मे ही निवेश करना होगा ।
40 साल से 80 साल की आयु वाला कोई भी व्यक्ति इस स्कीम में निवेश कर सकता है JOINT पेंशन प्लान भी ले सकते हैं। इस पॉलिसी को लेने के बाद यदि आप इसे जारी रखना चाहते हैं और 6 महीने के अंदर SURENDER करना होगा। पॉलिसी लेने के बाद अगर (INVESTER) की किसी वजह से मौत हो जाती है तो निवेश किया गया पैसा (NOMIENE) को वापस किया जाता है।(LIC) SARAL PENSHON POLICY लेने के लिए आपको कम से कम 12 हजार रुपये सालाना का एन्युटी प्लान ले सकते हैं। इस स्कीम में निवेश के लिए अधिकतम (LIMET)तय नहीं की गई है। कोई भी शख्स इस प्लान के तहत एक बार प्रीमियम को भरने के बाद साल की , 3 माहि 6माही और (MONTHLY) आधार पर पेंशन प्राप्त कर सकता है। वहीं जब पॉलिसी लेने की अवधि 6 (MONTH )हो जाती है
तो आप LOAN की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं या फिर यूँ कहें की ये प्लान रिटायरमेंट के बाद की निवेश प्लानिंग में फिट बैठ सकता है। ऐसे में मान लें कि कोई भी व्यक्ति हाल ही में रिटायर हुआ है तो वह रिटायरमेंट के समय मिलने pf फंड और ग्रेच्युटी से मिले पैसे को इसमें इन्वेस्ट कर सकता है। अगर वह शख्स एक मुक्त निवेस से एन्युटी लेता है तो उसे पेंशन मिलनी शुरु हो जाएगी अगर 42 साल का शख्स 30 लाख रुपये की एन्युटी लेता है तो उसे मंथली 12 हजार 388 रुपये की पेंशन मिलनी शुरु हो जाती