LIC NEW SCHEME || शानदार है LIC की ये स्कीम, सिर्फ 7,000 रुपये के निवेश पर मैच्योरिटी पर मिलेंगे 54 लाख, पढ़ें डिटेल
कैसे मिलेंगे 54 लाख रुपये?
LIC NEW SCHEME || एलआईसी अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कई रोमांचक ऑफर पेश करती है। हाल ही में एलआईसी ने अपने ग्राहकों के जीवन को आसान बनाने के लिए जीवन लाभ पॉलिसी पेश की है। अगर आप एलआईसी की इस पॉलिसी में निवेश करते हैं
LIC NEW SCHEME || एलआईसी (life insurance corporation) अपने ग्राहकों की जरूरतों (needs) को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कई रोमांचक ऑफर (offer) पेश करती है। हाल ही में एलआईसी ने अपने ग्राहकों के जीवन को आसान बनाने के लिए जीवन लाभ पॉलिसी पेश( policy present) की है। अगर आप एलआईसी (life insurance corporation) की इस पॉलिसी में निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी (maturity) में आपको लाखों का रिटर्न मिलता है। यानी हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत (saving) करके आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। एलआईसी की जीवन लाभ योजना ग्राहकों को सुरक्षा और बचत दोनों लाभ प्रदान करती है। आइए जानते हैं आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं। आपको बता दें कि एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी में आपको प्रति माह (every month) केवल 7572 रुपये की बचत करनी होगी। इसमें आपको मैच्योरिटी (maturity)पर 54 लाख रुपये का फंड मिलेगा. यह एलआईसी लिमिटेड (life insurance corporation limited) की एक प्रीमियम और नॉन-लिंक्ड पॉलिसी है। वहीं, धारक की मृत्यु होने पर यह पॉलिसी परिवार (family) को मदद करती है। इससे अगर पॉलिसीधारक जीवित रहेगा तो उसे काफी पैसा मिलेगा.
कैसे मिलेंगे 54 लाख रुपये?
आपको बता दें कि पॉलिसी लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल और अधिकतम (maximum) 59 लाख होनी चाहिए। ऐसे में अगर कोई 25 साल की उम्र में लाइफ बेनिफिट पॉलिसी लेता है तो उसे हर महीने 7572 रुपये या हर दिन 252 रुपये निवेश करना होगा. यानी आपको सालाना 90869 रुपये जमा करने होंगे.इसकी लागत करीब 20 लाख रुपये होगी. मैच्योरिटी (maturity) पर पॉलिसीधारक को 54 लाख रुपये का फंड मिलेगा। इसमें आपको प्रत्यावर्ती बोनस और परिपक्वता (maturity) पर अंतिम अतिरिक्त बोनस भी मिलेगा।
जानिए इसकी विशेषताएं
सरकार की इस योजना में 8 साल से लेकर 59 साल तक का देश का कोई भी नागरिक निवेश (investment) कर सकता है। इस पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक 10, 13 और 16 साल तक पैसा जमा (money deposit) कर सकता है। इसमें 16 साल से 25 साल तक की मैच्योरिटी में पैसा दिया जाता है. अगर किसी व्यक्ति की उम्र 59 साल है तो वह 16 साल की पॉलिसी चुन (select policy) सकता है। ताकि उम्र 75 साल से ज्यादा न हो. इसके अलावा अगर पॉलिसी अवधि के दौरान किसी कारण से पॉलिसीधारक की मृत्यु (death) हो जाती है तो नॉमिनी को इसका लाभ मिलता है. कंपनी नॉमिनी को बोनस के साथ सम एश्योर्ड (sum assured) का लाभ भी देती है. यदि किसी कारण से पॉलिसीधारक (policy holder) की मृत्यु हो जाती है, तो नामांकित व्यक्ति को लाभ मिलता है। बीमा कंपनी नॉमिनी (nominee) को बोनस के साथ सम एश्योर्ड का लाभ भी देती है. डेथ बेनिफिट इस पॉलिसी का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट (plus point) माना जाता है।