Best LIC Plans to Invest in 2024 || LIC की इस स्कीम में रोज जमा करें 75 रु,मैच्योरिटी पर मिलेंगे इतने

Best LIC Plans to Invest in 2024 || भारतीय जीवन बीमा निगम ने हाल ही में एक विशेष पॉलिसी ‘एलआईसी इंडेक्स प्लस प्लान’ लॉन्च की है। यह योजना व्यक्तियों के लिए है और इसमें नियमित प्रीमियम भुगतान शामिल है। यह योजना पूरी पॉलिसी अवधि के लिए जीवन बीमा कवरेज और बचत दोनों प्रदान करती है.
Best LIC Plans to Invest in 2024 || LIC की इस स्कीम में रोज जमा करें 75 रु,मैच्योरिटी पर मिलेंगे इतने
Best LIC Plans to Invest in 2024 || Photo By Patriak Desk

Best LIC Plans to Invest in 2024 ||  बेटी की शादी के लिए जोड़ रहे पैसा तो LIC का बेस्ट प्लान अगर आप भी बेटी की शादी के लिए अभी से पैसा जोड़ना चाहते हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की कन्यादान पॉलिसी सबसे अच्छा ऑप्शन है।  LIC की कन्यादान पॉलिसी में मिलेगा इनकम टैक्स का भी लाभ LIC की कन्यादान पॉलिसी में आप बेटी की शादी के लिए मोटी रकम जोड़ने के साथ ही इनकम टैक्स का फायदा भी उठा सकते हैं। 

80C के तहत बचा सकते हैं 1.5 लाख रुपए LIC की कन्यादान पॉलिसी IT एक्ट 1961 के सेक्शन 80सी के दायरे में आती है। ऐसे में अगर आपके पास ये पॉलिसी है तो आप 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट पा सकते हैं। रोज 121 रुपए जमा करके पा सकते हैं मोटी रकम LIC की कन्यादान पॉलिसी में आप रोजाना 121 रुपये यानी महीने का 3600 रुपए जमा कर सकते हैं। यानी एक साल में आपको 43,200 रुपए जमा करने होंगे।

Best LIC Plans to Invest in 2024 || LIC की इस स्कीम में रोज जमा करें 75 रु,मैच्योरिटी पर मिलेंगे इतने
Best LIC Plans to Invest in 2024 || Photo By Patriak Desk
25 साल बाद मिलेंगे 27 लाख रुपए LIC की कन्यादान पॉलिसी की मैच्योरिटी 25 साल की है। इस तरह आपके कुल 10,80,000 रुपए जमा होंगे। वहीं मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर आपको करीब 27 लाख रुपये एकमुश्त मिलेंगे। रोजाना 75 रुपए जमा करके भी इकट्ठा कर सकते हैं अच्छा पैसा कन्यादान पॉलिसी को 13 से 25 साल की मैच्योरिटी के लिए ले सकते हैं। सकता है। अगर कोई शख्स इस पॉलिसी में हर दिन 75 रुपए भी जमा करत है तो मैच्योरिटी पर उसे मोटी रकम मिलेगी।  75 रुपए रोज के हिसाब से 25 साल में जमा होंगे 6,75,000 75 रुपए रोज के हिसाब से हर महीने 2250 और साल के 27000 रुपए जमा होंगे। अगर आप इसमें 25 साल निवेश करते हैं तो आपकी कुल जमा रकम 6,75,000 रुपए होती है। 

25 साल बाद पॉलिसी की मैच्योरिटी पर मिलेंगे 14 लाख पॉलिसी की मैच्योरिटी अवधि यानी 25 साल पूरे होने पर आपको इसमें करीब 14 लाख रुपए एकमुश्त मिलेंगे। कितनी होनी चाहिए न्यूनतम उम्र LIC की कन्यादान पॉलिसी में निवेश के लिए बेटी के पिता की उम्र कम से कम 30 साल होनी चाहिए। वहीं बेटी की न्यूनतम उम्र कम से कम 1 साल होनी चाहिए। मैच्योरिटी से पहले पॉलिसी तोड़ने पर भी मिलेगा फायदा मैच्योरिटी से पहले पॉलिसी लेने वाले शख्स के साथ कोई अनहोनी होती है तो उस हालात में फैमिली को 10 लाख रुपये तक देने का प्रावधान है। साथ ही आगे का प्रीमियम चुकाने की भी जरूरत नहीं।