LIC Amrit Baal Scheme || अरे वाह! LIC ने पेश की बच्चों के लिए जबरदस्त कमाई वाली स्कीम, इंश्योरेंस के साथ मिलेगा गारंटेड रिटर्न

  30 दिन से लेकर 13 साल के बच्चे के नाम कर सकते हैं निवेश 

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम लगातार नए-नए प्लान लेकर आता है इस बार बच्चों के लिए खास प्लान लेकर आए हैं । एक जमाना था जब बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए

LIC Amrit Baal Scheme || अरे वाह! LIC ने पेश की बच्चों के लिए जबरदस्त कमाई वाली स्कीम, इंश्योरेंस के साथ मिलेगा गारंटेड रिटर्न

LIC Amrit Baal Scheme || देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) लगातार नए-नए प्लान लेकर आता है इस बार बच्चों के लिए खास प्लान लेकर आए हैं । एक जमाना था जब बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए मार्केट में कोई खास स्कीम (Scheme ) नहीं हुआ करती थी, जिससे अब जमाना बदल (Time Change ) गया है, जिससे इस समय कई बंपर स्कीम में पैसा लगाकर अपने परिवार के सदस्यों के लिए मोटा फंड बनाया जा सकता है। 

 बात जब बच्चों को पढ़ाने की और उनके भविष्य (Future) के खर्चों के लेकर हो तो सबसे बड़ा चिंता का विषय होता है। लेकिन अगर बच्चों की आयु 30 दिन से लेकर 13 वर्ष के बीच में और उनके नाम कुछ सेविंग (saving ) किया जाए या निवेश किया जाए तो आने वाले समय में बच्चों का भविष्य (child future) जबरदस्त हो सकता है और उनके भविष्य में होने वाले खर्चों की चिंता से भी आप मुक्त (free) रहेंगे। तो वही इस कढ़ी में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने करोड़ों लोगों को बड़ा तोहफा दे दिया है, जिससे अब लोग अपने बच्चों के लिए मोटा फंड बना सकते हैं।

LIC Amrit Baal Scheme || अरे वाह! LIC ने पेश की बच्चों के लिए जबरदस्त कमाई वाली स्कीम, इंश्योरेंस के साथ मिलेगा गारंटेड रिटर्न
 आज के समय में महंगाई इतनी चरम पर है कि कुछ सेविंग करना मुश्किल हो पता है लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग सेविंग कर पाते हैं और उसे सेविंग को कहीं ना कहीं निवेश (investment) करते हैं। आज के इस महंगाई के दौर में माता-पिता के लिए अपने बच्चों को पहले से ही पैसों की सेविंग करना बहुत ही जरूरी हो गया है। देश के बीमा सेक्टर में सबसे बड़ी भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी ने ऐसा जबरदस्त प्लान (best plan) पेश किया है, जो खासकर बच्चों के लिए ही बनाया गया है। दरअसल देश में लोगों का भरोसा अभी भी सबसे अधिक भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी पर है।

भारतीय जीवन बीमा निगम अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य (future) के सपनों को पूर्ण करने के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है।यह बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के मकसद से अपनी नई स्कीम (LIC New Scheme) अमृतबाल (Amritbaal) लॉन्च की है, जिसमें निवेश कर बच्चों के लिए मोटी कमाई (good profit) का इंतजाम हो जाता है। दरअसल हम यहां पर बात कर रहे हैं, एलआईसी के अमृतबाल स्कीम के बारे में, यह स्कीम अभी तक का बच्चों के लिए जारी की जाने वाली सबसे बेहतर में से एक है।

भारतीय जीवन बीमा निगम ने इस स्कीम को नॉन लिंक्ड नॉन पार्टिसिपेट इंडिविजुअल सेविंग जीवन बीमा निगम के तौर पर लॉन्च किया है। ऐसे निवेशक (investor) या फिर ऐसे माता-पिता जो अपने बच्चों को भविष्य सुरक्षित करने के लिए उनके लिए मोटा फंड जुटाना चाहते हैं तो इस योजना में पैसा लगा सकते हैं। कुछ समय बाद इस पॉलिसी के तहत आपके बच्चों के भविष्य के लिए और पढ़ाई शादी के खर्चों के लिए एक बढ़िया फंड जमा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें ||  PF Withdrawal Limit ll इलाज, शादी या घर बनवाने के लिए निकाल रहे हैं पीएफ से पैसा, जानिए कितनी है लिमिट

यह है अमृतबाल स्कीम की खास बात

देश के सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी के इस अमृतबाल पॉलसी खरीदने के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 30 दिन और अधिकतम 13 वर्ष होनी चाहिए। इस पॉलिसी के नियम के अनुसार अमृतबाल की मैच्योरिटी (maturity) न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष रखी गई है। यहां पर इस स्कीम में जमा और निवेश राशि न्यूनतम बीमा राशि  2 लाख रुपये है, जबकि अधिकतम के लिए कोई सिमा तय नहीं की गई है। 2 लाख से ऊपर आप कितनी भी राशि इस पॉलिसी में जमा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें ||  Retirement Schemes ll रिटायरमेंट के बाद ये 5 स्कीम बनेंगी बुढ़ापे की लाठी, नहीं होगी पैसों की कमी

अमृतबाल स्कीम मिल रहा गारंटेड रिटर्न

भारतीय जीवन बीमा निगम में इस स्कीम को इतना आसान बनाया है कि  इस अमृतबाल स्कीम में निवेशक में ग्राहकों को गारंटेड रिटर्न दे रहा है। अमृतबाल को खरीदने से पॉलिसी (policy ) शुरुआत से लेकर पॉलिसी अवधि के अंत तक प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में 80 रुपये प्रति हजार मूल बीमा राशि की दर से गारंटीकृत अतिरिक्त के माध्यम से सम एश्योर्ड मिलता है। आप भी अमृत बल पॉलिसी के तहत पैसा निवेश करके अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित बना सकते हैं और उनके लिए एक अच्छा खासा फंड (fund )भविष्य के लिए जमा कर सकते हैं।