Health insurance policy || कमाई के साथ कम पैसे में कराएं कैंसर का इलाज, LIC का ये प्लान है काफी फायदेमंद

हर महीने 250 रुपये देकर मिल जाता है 30 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस कवर

आज के इस समय में हेल्थ इंश्योरेंस पर जरूरी है। क्योंकि कौन सी बीमारी कब लग जाए इस बात का कोई पता ही नहीं चलता। बीमारियां  आज के समय में हमारे चारों तरफ घर

Health insurance policy || कमाई के साथ कम पैसे में कराएं कैंसर का इलाज, LIC का ये प्लान है काफी फायदेमंद

Health insurance policy || आज के इस समय में हेल्थ इंश्योरेंस (Health insurance) पर जरूरी है। क्योंकि कौन सी बीमारी कब लग जाए इस बात का कोई पता ही नहीं चलता। बीमारियां आज के समय में हमारे चारों तरफ घर किए बैठी है। हमें कौन बीमारी कब पकड़ लेगी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। वैसे भी बीमारी में काफी पैसा खर्च (Expenses ) होता है अगर बात कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज करने की होगी तो लोगों के घर (House) तक बिक जाते हैं। बहुत से लोगों की जिंदगी भर की पूरी कमाई चली जाती है।

ऐसे में कैंसर (Cancer) के लिए एलआईसी का कैंसर कवर प्लान (Cancer cover plan) बड़ी राहत दे सकता है। इस पॉलिसी की खास बात है कि यह कैंसर से सुरक्षा प्रदान (sequrity) करने के लिए पैसों का कमी नहीं आने देता। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC ) का कैंसर कवर प्लान रेगुलर प्रीमियम प्लान है। इस समय अधिकतर हेल्थ इंश्योरेंस (Health insurance) देने वाली कंपनियां कैंसर जैसे गंभीर बीमारियो के  इलाज के लिए अलग अलग कवर प्लान प्रदान करती है। ऐसे में एलआईसी की कैंसर कवर पॉलिसी भी आप ले सकते हैं पॉलिसी में इलाज का सौ फीसदी कवर आपको मिलेगा।

कैंसर कवर पॉलिसी से करें कमाई || Health insurance policy ||

Health insurance policy || कमाई के साथ कम पैसे में कराएं कैंसर का इलाज, LIC का ये प्लान है काफी फायदेमंद
इस समय देश की सबसे बड़ी कंपनी (Large company) भारतीय जीवन बीमा निगम देश में जबदरस्त काम कर रही है, यह कैंसर का इलाज करने के लिए रेगुलर प्लान प्रीमियम (Regular plan premium) दे रही है। किसके तहत बीमा की किस्त सालाना या 6 महीने के तौर पर भी आप पे कर सकते हैं।  इसमें कवर (cover) का एक फीसदी हर महीने यूजर को दिया जाता है । अगर कैंसर का वह 30 लाख  रुपए का है तो हर महीने 10 साल तक 30 हजार रुपए मिलेंगे।  वहीं अगर इलाज के दौरान कैंसर मरीज की मौत (Death ) हो जाती है तो उसके परिवार को मंथली इनकम (monthly income) मिलती है।  अगर कैंसर छोटा है तो कवर का 25 फ़ीसदी हिस्सा मिलता है। 30 लाख रुपए का कवर होने पर मरीज को 7.50 लाख रुपए इलाज के लिए मिलते हैं वहीं अगर कैंसर का खतरनाक स्टेज पर पहुंच गया तो इलाज करें बाकी के सारे पैसे मिल जाते हैं।

 महीने के 250 रुपए खर्च करके आप प्राप्त कर सकते हैं इस पॉलिसी को

 अगर आप सालाना तीन हज़ार रुपये (Three thousand) भरते हैं तो ₹25000 का कैंसर कवर मिल जाता है। यानी हर महीने सिर्फ ₹250 ही आपको देने होंगे। भारतीय जीवन बीमा निगम की कैंसर पॉलिसी में डायग्नोसिस (treatment) से लेकर इलाज तक और मंथली कवर इनकम (monthly cover income) भी मिलती है। इसके लिए कैंसर के इलाज की रिपोर्ट को एलआईसी के ऑफिस में आपको जमा करवाना होता है। इस रिपोर्ट के अनुसार ही आपको इलाज के लिए समय समय पर पैसा मिलता रहेगा।