DA Hike || केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में होगी चार फीसदी वृद्धि, जनवरी में बढ़ा सीपीआई-आईडब्ल्यू सूचकांक

केंद्रीय  कर्मचारियों की मांग है 8वें वेतन आयोग का गठन किया जाए,लेकिन सरकार ने किया इंकार 

 देश की सरकार कर्मचारियों( center government employee) और केंद्र सरकार में काम करने वालों के हक में लगातार कुछ ना कुछ फैसले लेती रहती है ऐसे में अब केंद्र सरकार ( centre government ) ने केंद्रीय कर्मियों और पेंशनरों (pensioners) को उनके महंगाई भत्ते एवं महंगाई से राहत देने के लिए 4 फरवरी करने का तोहफा

DA Hike ||  केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में होगी चार फीसदी वृद्धि, जनवरी में बढ़ा सीपीआई-आईडब्ल्यू सूचकांक

DA Hike || देश की सरकार कर्मचारियों (center government employee) और केंद्र सरकार में काम करने वालों के हक में लगातार कुछ ना कुछ फैसले लेती रहती है ऐसे में अब केंद्र सरकार ( centre government ) ने केंद्रीय कर्मियों और पेंशनरों (pensioners) को उनके महंगाई भत्ते एवं महंगाई से राहत देने के लिए 4 फरवरी करने का तोहफा दिया है। अगले सप्ताह  के घोषणाएं (announcement ) कर सकती है। महंगाई भत्ते एवं अन्य सुविधाओं की घोषणा सरकार कर सकती है। केंद्र सरकार के कर्मियों और पेंशनरों को उनके महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत  में चार फीसदी बढ़ोतरी का तोहफा मिलेगा। ।  इस संबंध में भारत सरकार (indain government ) के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (employment ministry ) के श्रम ब्यूरो द्वारा 29 फरवरी को, जनवरी 2024 के लिए अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू (cpi - iw) की रिपोर्ट जारी की  थी। इसमें औद्योगिक श्रमिकों ( industrial worker's) के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 138.9 अंकों के स्तर पर संकलित हुआ है। अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू में 0.1 अंक की बढ़ोतरी ( increment ) दर्ज की गई है। 

42 से बढ़कर 46 फीसदी हो गई थी डीए की दर

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (employment ministry ) के श्रम ब्यूरो द्वारा 29 फरवरी को जनवरी 2024 के लिए अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू की रिपोर्ट (report ) जारी की गई थी। इसमें औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता ( consumer ) मूल्य सूचकांक 138.9 अंकों के स्तर पर संकलित हुआ है। इससे सरकारी कर्मचारियों ( central employees) को उम्मीद है कि एक जनवरी 2024 से उनके महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी होगी। अगले सप्ताह होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में डीए की दरों में वृद्धि की घोषणा ( possibility ) संभव है। उसके बाद महंगाई भत्ता यानी 'डीए' की दर 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गई थी। अब पहली जनवरी 2024 से सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी (increment ) की संभावना जताई जा रही है। अगर यह चार फीसदी बढ़ाया जाता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फ़ीसदी हो जायेगा।

कई भत्तों में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी संभव

DA Hike ||  केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में होगी चार फीसदी वृद्धि, जनवरी में बढ़ा सीपीआई-आईडब्ल्यू सूचकांक
पिछले कई वर्षों से केंद्रीय कर्मियों ( Central employees ) के डीए (daily allowence ) में चार फीसदी की बढ़ोतरी होती रही है। इस साल जनवरी में भी डीए की दरों में चार से पांच फीसदी तक की वृद्धि हो सकती है। अगर ऐसा होता है, तो कर्मियों की सेलरी रिवाइज (salary revised) होगी। वेतन के अलावा उनके कई भत्तों में भी 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। 

केंद्र सरकार ने दिया है दो टूक जवाब

 केंद्रीय कर्मचारी सरकार से लगातार 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) के गठन की मांग कर रहे हैं लेकिन इस गठन को लेकर सरकार ने अपना स्पष्ट जवाब ( answer) दिया है। 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर केंद्र सरकार ने सपष्ठ जवाब (clear answer) दिया है कि अभी इसके गठन का कोई विचार नहीं है। इस पर करीब दो करोड़ कर्मचारियों (two crore employees ) एवं पेंशनरों की नाराजगी देखी जा रही है। कर्मचारी संगठनों ने केंद्र सरकार द्वारा आठवां वेतन आयोग गठित न करने के फैसले को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण ( unlucky) बताया है। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही है। अब 'भारत पेंशनर समाज' (indian pensioner samaj) ने भी 8वें वेतन आयोग के गठन की मांग उठाई है। साथ ही कोरोनाकाल के दौरान रोके गए 18 माह के डीए का एरियर जारी करने के लिए केंद्र सरकार ( centre government ) से निवेदन किया है।