Best Idea: सिर्फ ₹5000 महीने बचा कर इतने दिन में बन जाएंगे एक करोड़ के मालिक यह है कैलकुलेशन

Best Idea: महज 5000 रुपये महीने से कैसे बन सकते हैं 1 करोड़ रुपये के मालिक? जानिए कैलकुलेशन

Best Idea: आपको इस आर्टिकल में पूरा गणित समझते हैं कि आप कैसे अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं ।इसके लिए आपको कुछ अधिक करने की जरूरत नहीं है। आज के समय में हर कोई म्युचुअल फंड को लेकर जानकारी रखता है। आप मात्र  ₹500 महीने से म्युचुअल फंड यानी की

Best Idea: सिर्फ ₹5000 महीने बचा कर इतने दिन में बन जाएंगे एक करोड़ के मालिक यह है कैलकुलेशन
Best Idea:

Best Idea:  प्राइवेट सेक्टर (private sector) में नौकरी करने वालों के सामने अक्सर यह सवाल रहता है कि पैसा बचता नहीं है और सेविंग कैसे करें ।अगर निजी क्षेत्र में काम करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद (benifcial ) होने वाला है ।अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना जाता है कि पैसा बचता नहीं है और सेविंग (saving) किस तरह से की जाए। जब कि लोग कहते हैं महंगाई में 2 से 5000 रुपये बचाने से भी कुछ नहीं होने वाला। अगर आपके साथ भी इस तरह की समस्या है तो  यह आपकी गलती नहीं है। इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि अगर अधिक सैलरी (salary) हो तो ही आप बचत कर पाएंगे। खासकर अगर आप निजी क्षेत्र में नौकरी करते हैं और सेविंग को लेकर बहुत गंभीर नहीं है तो आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है। इस बात पर आपको गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है ।क्योंकि समय किसी का इंतजार (wait ) नहीं करता। इसलिए भविष्य को लेकर हमेशा संजीदा और सतर्करहने की जरूरत होती है और समय रहते ही इस पर अमल करने की आवश्यकता भी है।

 क्या है करोड़पति बनने का फार्मूला

 आज के समय में फ्यूचर (future ) को देखने के कई तरीके हो सकते हैं। पहली बात तो यह है कि आपको अपनी जरूरत के हिसाब से सोचना होगा। आज से 10 साल के बाद आपके पास घर हो, गाड़ी हो बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसा हो और यह प्राइवेट जॉब करने वालों के लिए बेहद ही जरूरी है। क्योंकि जब आप जॉब (job)  में नहीं रहेंगे तो पैसों की जरूरत कैसे पूरी होगी । अभी आप जवान है और आने वाले समय में बुढ़ापा भी आएगा और बुढ़ापे (old age ) में खास कर दिक्कतें अधिक होती है और आर्थिक दिक्कत तो सबसे बड़ी दिक्कत होती है।

इसलिए समय रहते इसके लिए कदम उठा लेना चाहिए। आज के समय में आपको निवेश की तरफ कदम बढ़ा देने चाहिए फिर लक्ष्य आप आसानी से प्राप्त कर पाएंगे। भाग दौड़ भरी जिंदगी (life) में हर कोई अमीर तो बनना चाहता है लेकिन निवेश की जागरूकता कम होने के कारण इसकी तरफ नहीं बढ़ पाते हैं । आज के समय में करोड़पति (crorepati) बना हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन मुश्किल भी नहीं है ।आप छोटी-छोटी राशि जोड़कर भी अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैंम आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप हर महीने ₹5000 की बचत करते हैं तो आने वाले समय में आप करोड़पति बन जाएंगे। एक मध्यम आय वालों के लिए हर महीने ₹5000 बचना मुश्किल (difficult ) काम नहीं है ।शुरुआत में आप ₹5000 बचाएं ।कुछ वर्षों में ही आपको पता चल जाए की आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर होने के लिए बहुत बड़ी राशि नहीं बल्कि मजबूती इच्छा शक्ति चाहिए।

 इसकी कैलकुलेशन को समझते हैं

 आपको इस आर्टिकल में पूरा गणित समझते हैं कि आप कैसे अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं ।इसके लिए आपको कुछ अधिक करने की जरूरत नहीं है। आज के समय में हर कोई म्युचुअल फंड (mutual fund) को लेकर जानकारी रखता है। आप मात्र  ₹500 महीने से म्युचुअल फंड यानी की एसआईपी की शुरुआत कर सकते हैं और सिप यानी कि म्यूचुअल फंड निवेश का एक बढ़िया तरीका है। ऐसे में आप हर महीने म्युचुअल फंड में ₹5000 की अगर सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (systematic investment plan) करेंगे तो उसे पर सालाना अगर आपको 15% का रिटर्न भी मिलता है तो 22 साल के बाद आप करोड़पति बन जाएंगे।

आपके पास कल 1.5 करोड रुपए होंगे जबकि इन 22 सालों में अपने कुल 13.20 लख रुपए जमा किए होंगेम वहीं अगर सालाना रिटर्न 17 फीसदी भी मिलता है तो 5000 पर मंथली निवेश पर आप म्युचुअल फंड (mutual fund) में 20 साल में ही 1.20 करोड रुपए जुटा सकते हैंम यही नहीं अगर आप ₹5000 निवेश की शुरुआत करते है तो सालाना इसमें केवल 10 पीस देख बढ़ोतरी करते हैं तो 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से 20 साल में आपके पास एक करोड (crore) रुपए होंगे ।यदि आप ₹5000 से इसकी शुरुआत करते हैं तो 2044 में आप करोड़पति मालिक हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें ||  Unemployment Allowance Scheme : खुशखबरी आई बड़ी खुशखबरी, हर खाते में जमा होंगे 2500 रुपए,

सुपर स्टोरी

Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday List :  सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...
New Rules : 1st October से बदलेंगे ये जरूरी नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर, जानें क्या-क्या बदलेगा
GNSS System : टोल टैक्स देने वालों के लिए खु्शखबरी, अब हर गाड़ी में लगेगा GNSS सिस्टम, फाइल हुई तैयार!
UPSC Success Story: बैंक की नौकरी छोड़े बिना सिर्फ 5 घंटे पढ़ाई कर बनी आईएएस अधिकारी
Good News : मोदी सरकार ने पलभर में खत्म कर दी बड़ी समस्या, 18 माह के एरियर को लेकर भर दी कर्मचारियों की झोली
E-Shram Card वालों की आई मौज, आनी शुरू हुई 3,000 रुपए महीना की किस्त!
बड़ी उपलब्धि: हिमाचल की बेटी केंद्र सरकार के SFOIO में असिस्टेंट डायरेक्टर