8th Pay Commission : कर्मचारियों को बड़ा तोहफा बढ़ेगी तनख्वा; बेसिक सैलरी हो जाएगी 26,000 रुपए
8th Pay Commission : देश के 50 लाख से अधिक कर्मचारियों (employees) को महत्वपूर्ण उपहार मिलने वाला है। माना जाता है कि सरकार इस दीवाली से पहले आठवां वेतनमान लागू कर सकती है। इसके बाद कर्मचारियों (employees) का मूल वेतन 18000 रुपए से 26.000 रुपए हो जाएगा। सूत्रों का दावा है कि इसकी आधिकारिक घोषणा (official announcement) जल्द ही हो सकती है। क्योंकि विभागीय अधिकारी इसकी फाइल बनाने में व्यस्त हैं। अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर घोषित (official announcement) नहीं हुआ है। आपको बता दें कि लंबे समय से आठवां वेतनमान (8 Pay Commission) लागू करने की मांग उठ रही है..।
बेसिक सैलरी में होगा इजाफा
हर 10 साल में वेतनमान आयोग का गठन
आपको बता दें कि भारत (india) में अभी तक 7 वेतन आयोग (7 Pay Commission) बनाए गए हैं। 1946 में पहला वेतन आयोग (1 Pay Commission) बनाया गया था। 28 फरवरी 2014 को अंतिम 7वां वेतन आयोग (7 Pay Commission) भी गठित हुआ। अब आठवें वेतनमान आयोग (8 Pay Commission) पर बहस होने लगी है। बताया जा रहा है कि आठवें वेतन आयोग का गठन (8 Pay Commission) करने के लिए फाइल बनने लगी है। हालाँकि, आठवां वेतन आयोग (8 Pay Commission) 2024 तक लागू करने की बात कही जा रही है। जिससे देश में लगभग 12 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों (employees and pensioners) को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।