Madhvi Raje Scindia Daughter || जब माधवी राजे सिंधिया के 45000 Cr के महल पर चढ़ाए 10 हाथी,वजह दिलचस्प
Madhvi Raje Scindia Daughter || ग्वालियर राजघराने (Gwalior royal family) की राजमाता और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां Madhavi Raje Scindia का 15 मई को निधन हो गया है। उनके ग्वालियर स्थित आलीशान जय विलास पैलेस में 400 कमरे हैं।
जय विलास पैलेस में लगा है 3500 किलो का झूमर
कम ही लोग जानते हैं कि इस आलीशान महल(luxurious palace) में कभी 10 हाथी चढ़ाए गए थे। दरसअल, इस महल में एक बड़ा-सा झूमर लगा है, जिसका वजन करीब 3500 किलो है। झूमर (Chandelier) लटकाने से पहले हाथियों से चेक की गई छत की मजबूती। इस झूमर को लटकाने से पहले महल की छत की मजबूती चेक करने के लिए 10 हाथियों को छत पर चढ़ाया गया था। अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि महल की छत कितनी मजबूत होगी। Madhavi Raje Scindia के महल स्थित दरबार हॉल में मेहमानों को खाना परोसने के लिए चांदी की ट्रेन लगी है। यहां एक साथ 100 से ज्यादा लोग बैठकर खाना खा सकते हैं।
150 साल पुराना है जय विलास पैलेस
Madhavi Raje Scindia (Madhavi Raje Scindia) का महल जय विलास पैलेस 150 साल पुराना है। इसे बनाने में 12 साल का वक्त लगा था। महल में सबसे खूबसूरत दरबार हॉल है, जिसे हीरे के अलावा सोना-चांदी से सजाया गया है। 1874 में जीवाजी राव सिंधिया (Jiwaji Rao Scindia) ने बनवाया था जय विलास पैलेस । जय विलास पैलेस को 1874 में ग्वालियर के महाराज जीवाजी राव सिंधिया ने बनवाया था। यूरोपियन आर्किटेक्चर (european architecture) पर बेस्ड इस महल का डिजाइन फ्रांसीसी आर्किटेक्ट ने तैयार किया था। 3 मंजिला आलीशान जय विलास पैलेस में फारसी और इटालियन मार्बल लगाया गया है। महल के दरवाजों पर सोने के गिल्ट लगे हैं। माधवी राजे का महल देश के आलीशान पैलेस में शुमार है।सुपर स्टोरी
Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
25 Sep 2024 13:47:56
Bank Holiday List : सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...