Rachin Ravindra Girlfriend Premila Morar || सुपर स्टाइलिश और ग्लैमरस है CSK के स्टार प्लेयर रचिन रविंद्र की Girlfriend
Rachin Ravindra Girlfriend Premila Morar
Rachin Ravindra Girlfriend Premila Morar || आईपीएल में छाए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने इस साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया है और अब तक पांच मुकाबले में वह 112 रन बना चुके हैं।
Rachin Ravindra Girlfriend Premila Morar || आईपीएल में छाए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर Rachin Ravindra ने इस साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया है और अब तक पांच मुकाबले में वह 112 रन बना चुके हैं।
कौन है Rachin Ravindra Girlfriend
Rachin Ravindra की गर्लफ्रेंड भारतीय मूल की Premila मोरार है। दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। Premila मोरारा पेशे से एक फैशन डिजाइनर है। उन्होंने मेसी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और वह ऑकलैंड के पुकेकोहे ईस्ट में अपनी फैमिली के साथ रहती हैं। इतने समय से रिलेशनशिप में है Premila और रचिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Premila और रचिन रवींद्र एक दूसरे को 3 साल से डेट कर रहे हैं। Premila कई बार उन्हें सपोर्ट करती मैदान पर भी नजर आई है।बेहद खूबसूरत है Premila मोरार
सोशल मीडिया पर Premila बहुत एक्टिव रहती हैं और उनके 10000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है। गुलाबी ड्रेस में लगी क्यूट Premila ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह पिंक कलर की शॉर्ट मिडी ड्रेस पहने क्यूट से पोज देती नजर आ रही हैं। Premila का स्टाइलिश लुक इस तस्वीर में Premila ग्रे कलर की हाई थाई स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस पहने बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई। मैट गाला 2020 में बनाई थी अजीबो गरीब ड्रेस फैशन डिजाइनर Premila ने मैट गाला 2020 इवेंट में एक अनोखी ड्रेस बनाई थी, जिसमें एक तरफ कोट पैंट डिजाइन था और दूसरे तरफ पिंक कलर की लॉन्ग गाउन थी।