Mukesh Ambani Son Anant Ambani Education || अनंत की एक-एक बातें निकल रही थी दिल से, जानिए क्या है Anant Ambani की Education

Mukesh Ambani Son Anant Ambani Education Qualification,Professional Details

Mukesh Ambani Son  Anant Ambani Education || देश के सबसे अमीर घराने के बच्चे किस स्कूल में पढ़े थे? आप जानते हैं?  नहीं, हम आपको यहाँ पूरी जानकारी देंगे। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं, अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी को ग्रुप में महत्वपूर्ण पदों के लिए तैयार कर रहे हैं।

Mukesh Ambani Son  Anant Ambani Education || अनंत की एक-एक बातें निकल रही थी दिल से, जानिए क्या है  Anant Ambani की Education
Mukesh Ambani Son Anant Ambani Education || अनंत की एक-एक बातें निकल रही थी दिल से, जानिए क्या है Anant Ambani की Education

Mukesh Ambani Son  Anant Ambani Education ||   रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी से जुड़े आयोजनों की शुरुआत हो चुकी है. इसकी शुरुआत गुजरात के जामनगर में Anant-Radhika प्री-वेडिंग इवेंट के साथ आज से हो गई है, जो 3 मार्च तक चलेगा. Radhika Merchant के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे अनंत अंबानी की शादी ना केवल देश बल्कि विदेशों तक चर्चा का विषय बनी है. इसमें दुनिया की दिग्गज हस्तियां शरीक हो रही हैं.

हम आपको यहां बता रहे हैं कि दुल्हा बनने जा रहे Anant Ambani कितना पढ़े-लिखे हैं और रिलायंस में कौन से अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से ही अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. इसके बाद वो अपनी ग्रेजुएशन करने के लिए अमेरिका में Brown University गए. यहां से  ग्रेजुएट होने के बाद वे Reliance से जुड़े. शुरुआत में अनंत को जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में जिम्मेदारी दी गई थी, इसके बाद उनकी जिम्मेदारियों को और बढ़ाया गया. अनंत अंबानी अब रिलायंस के एनर्जी बिजनेस को संभाल रहे हैं और रिलायंस न्यू एनर्जी (Reliance New Energy) व रिलायंस सोलर एनर्जी के 2021 से डायरेक्टर हैं. इसके अलावा वे Jio और रिलायंस रिटेल बोर्ड में भी शामिल हैं. अनंत आने वाली 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लेंगे.

देश के सबसे अमीर घराने के बच्चे किस स्कूल में पढ़े थे? आप जानते हैं?

नहीं, हम आपको यहाँ पूरी जानकारी देंगे। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं, अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी को ग्रुप में महत्वपूर्ण पदों के लिए तैयार कर रहे हैं। अनंत अब मैनेजमेंट टीम में हैं, मार्च 2019 तक फाइनैंशल ईयर खत्म होने तक रिलायंस साम्राज्य में कोई भी औपचारिक पद नहीं था। अनंत मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ा है। वह आईसलैंड की ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हैं। अंबानी परिवार इस स्कूल से बहुत जुड़ा हुआ है। देश का सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने पिता की स्मृति में मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल खोला। साल 2003 में शुरू हुए इस स्कूल को भी नंबर वन इंटरनेशनल स्कूल का खिताब मिल चुका है। इस स्कूल में अधिकांश सेलेब्रिटीज बच्चे हैं। सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान और श्रीदेवी भी इस स्कूल में पढ़े हैं। विद्यालय का अध्यक्ष मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी है। नीता अंबानी की बहन ममता इसी स्कूल में शिक्षक है।

आरआईएल की 2019-20 वित्तीय वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, अनंत अबानी, 25 वर्ष की उम्र में, रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में हैं, साथ ही एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुब्रमण्यम वी. और अनंत के भाई-बहन आकाश और ईशा की अगुवाई वाली टीम में भी हैं। इसके अलावा, वे अनंत डिजिटल सेवाओं के बोर्ड में भी हैं, जिसमें JioMart, ग्रुप का ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन (O2O) कॉमर्स प्लेटफॉर्म और सभी डिजिटल ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी शामिल हैं। 2014 में, आकाश और ईशा अंबानी, अनंत के भाई-बहन, रिलायंस जियो इन्फोकॉम और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में शामिल हुए। अनंत लगभग उसी उम्र में अपने पिता के साथ RIL में शामिल हुए। 1981 में मुकेश अंबानी ने RIL ज्वाइन किया था, वह 24 वर्ष का था। रिपोर्टों के अनुसार, अनंत को 16 मार्च 2020 को Jio प्लेटफ़ॉर्म बोर्ड का निदेशक नियुक्त किया गया था।

सुपर स्टोरी

Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday List :  सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...
New Rules : 1st October से बदलेंगे ये जरूरी नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर, जानें क्या-क्या बदलेगा
GNSS System : टोल टैक्स देने वालों के लिए खु्शखबरी, अब हर गाड़ी में लगेगा GNSS सिस्टम, फाइल हुई तैयार!
UPSC Success Story: बैंक की नौकरी छोड़े बिना सिर्फ 5 घंटे पढ़ाई कर बनी आईएएस अधिकारी
Good News : मोदी सरकार ने पलभर में खत्म कर दी बड़ी समस्या, 18 माह के एरियर को लेकर भर दी कर्मचारियों की झोली
E-Shram Card वालों की आई मौज, आनी शुरू हुई 3,000 रुपए महीना की किस्त!
बड़ी उपलब्धि: हिमाचल की बेटी केंद्र सरकार के SFOIO में असिस्टेंट डायरेक्टर