Mukesh Ambani Family || अंबानी फैमिली में आने वाली हैं खुशियां, नीता-मुकेश कर रहे खास इंतजाम
Mukesh Ambani Family || मुकेश-नीता अंबानी के बेटे अनंत के 2nd प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में पूरी Mukesh Ambani Family जुटी है। इसी महीने 28 से 30 मई तक 800 मेहमानों के बीच पूरा फंक्शन होगा, जिससे पूरा परिवार खुश है मुकेश-नीता अंबानी ने छोटे बेटे के दूसरे प्री-वेडिंग को लेकर खास इंतजाम में जुटे हैं। इस बार प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन समुद्र में क्रूज शिप पर होगा, जो इटली से सदर्न फ्रांस जाएगा।
हर मेहमान का ग्रांड वेलकम
जानकारी के अनुसार, अनंत -राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में करीब 800 मेहमानों के बुलाया गया है, जिनका खास ख्याल रखने के लिए 600 स्टाफ क्रूज शिप पर मौजूद रहेंगे।
बहू-बेटे के लिए स्पेशल अरेंजमेंट
मुकेश-नीता अंबानी (Mukesh-Nita Ambani) छोटी बहू और बेटे के लिए स्पेशल अरेंजमेंट कर रहे हैं। सेलिब्रेशन जामनकर से भी खास रहने वाला है। इटली से क्रूज से सदर्न फ्रांस के खूबसूरत तट तक का एक-एक पल खास होगा
Mukesh Ambani Family के गेस्ट बनेंगे ये लोग
Mukesh Ambani Family के इस खुशी भरे पल में उनके साथ खास लोग शामिल होंगे। इसमें बॉलीवुड से तीनों खान, बच्चन-कपूर फैमिली, बिजनेस और कई नामचीन हस्तियां आ सकती हैं, जो फंक्शन को खास बनाएंगे। इससे पहले गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ था। इसी साल 1 से 3 मार्च तक फंक्शन रखे गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें करीब 1,200 करोड़ रुपए खर्च हुए थे I रिलायंस टाउनशिप (Reliance Township) में फंक्शन अनंत अंबानी को जामनगर से खास लगाव है। यही कारण है कि उनके प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को जामनकर के रिलायंस टाउनशिप में रखा गया था। इसमें करीब 1 हजार गेस्ट शामिल हुए थे।