Anant-Radhika Pre-Wedding || रिहाना को मुकेश अंबानी ने प्री वेडिंग के लिए दी है इतनी मोटी फीस, बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे रह जाएंगे दंग

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Anant-Radhika Pre-Wedding ||  अनंत अंबानी और राधिका मोचन की प्री वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी है। सारी अरेंजमेंट गुजरात के जामनगर में हो रही है।प्री वेडिंग सेरेमनी में काफी बड़े-बड़े ग्लोबल सितारे शामिल हो रहे हैं रिपोर्ट सामने आई है की फेमस पॉप स्टार और पॉप क्वीन के नाम से पॉपुलर रिहाना इस प्री वेडिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे।  प्री वेडिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए अंबानी परिवार ने ​रिहाना को कई करोड़ रुपए दिए हैं ।

रिहान की फीस क्या है और क्या कुछ खास इंतजाम किए गए

वेडिंग सेरेमनी के लिए प्री वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत अन्न सेवा से हुई जहां अंबानी परिवार और मोचन परिवार ने मिलकर जामनगर के मूल निवासियों को खाना खिलाया । प्री वेडिंग सेरेमनी में बहुत सारे सितारे और बड़े-बड़े बिजनेसमैन को इनवाइट किया गया है । जिनमें मार्क जुकरबर्ग से लेकर बिल गेट्स जैसे बड़े नाम से सेरेमनी में शामिल हो रहे हैं । इस फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए रिहाना जामनगर पहुंची और उसके बाद उनके लगेज को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है । क्योंकि रिहाना बहुत सारा सामान लेकर जामनगर पहुंची थी ।

लोगों का ऐसा भी कहना था कि क्या वह इंडिया में ही शिफ्ट होने वाली है वहीं कुछ लोग यह भी बातें बना रहे हैं कि क्या वह दहेज का सामान लेकर आई है तो इस तरीके के मेंस काफी वायरल हो रहे हैं । उनके लगेज को लेकर प्री वेडिंग में अमेरिकन सिंगर ब्राउन और सॉन्ग प्रोड्यूसर एंड राइटर एडम ब्लैक स्टोन भी आए । तीन दिनों की फ्री वेडिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे और जिनके लिए अंबानी परिवार ने रिहाना को 66 से 74 करोड रुपए देगा।

प्री वेडिंग के लिए क्या कुछ मेनू रखा

मेनू में इंदौरी खाने पर खास फोकस रहने वाला है सेरेमनी में पेनी एशियन पकवानों के अलावा पारसी भोजन से लेकर आई मैक्सिकन और जैपनीज फूड भी शामिल होगा । तीन दिनों तक चलने वाले प्रोग्राम में कुल 25 प्रकार के पकवान शामिल किए गए हैं । ब्रेकफास्ट में भी 75 से ज्यादा ऑप्शंस है । दोपहर के भजन में 225 से ज्यादा तरह के पकवान परोसे  जाएंगे । रात के खाने में 275 तरह के व्यंजन है और आधी रात के भोजन में 85 तरह की चीज शामिल होंगे ।

विज्ञापन