TV actress Daljeet Kaur || 5 घंटे...एक हफ्ता, जब पलभर में तार-तार हुआ इन सेलेब्स का रिश्ता, हुआ तलाक
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (TV actress Daljeet Kaur) की दूसरी शादी को महज एक साल ही हुआ है, लेकिन उनके पति निखिल पटेल से अलग होने की खबरें आ रही हैं. लेकिन दलजीत (Daljeet Kaur) ही नहीं ऐसे कई हॉलीवुड कपल भी हैं जिनकी शादी एक साल तो क्या महज कुछ घंटे ही चल पाई. आइये आपको बताते हैं
आइरिश सिंगर Sinead O’Connor और Barry Herridge का रिश्ता एक हफ्ते से ऊपर नहीं चल पाया था. चार महीने की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की और तलाक हो गया. रिएलिटी शो स्टार Kim Kardashian की शादी बास्केटबॉल प्लेयर Kris Humphries से 72 दिन ही चली थी. रैपर Eminem की Kim Mathers से शादी 3 महीने में ही टूट गई थी. शादी से पहले कपल ने तीन दशक तक डेट किया था.पॉप सिंगर Miley Cyrus का एक्टर Liam Hemsworth से 8 महीने में डिवोर्स हो गया था. दोनों का रिलेशन टॉक ऑफ द टाउन बन गया था. डेटिंग के दिनों में भी कपल का कई बार ब्रेकअप हुआ था.
अमेरिकन मॉडल Katie Price ने प्रोड्यूसर Alex Reid से 11 महीने में ही तलाक ले लिया था. एलेक्स से मॉडल की दूसरी शादी थी. अमेरिकन सिंगर Katy Perry और Russell Brand की शादी 14 महीने ही चल पाई थी. कपल ने शादी से पहले चार महीने तक डेट किया था. फेमस सिंगर Avril Lavigne ने डेटिंग के एक महीने के अंदर ही Chad Kroeger से सगाई कर ली थी. इसके एक साल बाद शादी की लेकिन दो साल बाद ये रिश्ता खत्म हो गया. पॉप सिंगर Adele & Simon Konecki ने सात साल तक डेट किया, एक बेटे के पेरेंट्स भी बने लेकिन जब शादी की तो किसी तरह ये रिश्ता दो साल तक चल पाया. फिर तलाक हो गया. Britney Spears ने इस लिस्ट के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. उनकी शादी Jason Alexander से महज 55 घंटे चली थी.