General Knowledge Trending Quiz || भारतीय नोट पर गांधी जी से पहले किसका चित्र होता था?

General Knowledge Trending Quiz || भारतीय नोट पर गांधी जी से पहले किसका चित्र होता था?
General Knowledge Trending Quiz

General Knowledge Trending Quiz || आपकी जनरल नॉलेज (General Knowledge) जितनी अच्छी होगी, आप अधिक सवालों के जवाब देने की अधिक संभावना होगी।जब बात करियर की आती है, तो सबसे पहले एक बात आती है कि पढ़ाई के बाद एक अच्छी नौकरी कैसे पाई जाए और अपने जीवन को कैसे बनाया जाए। आज हम आपको नौकरी पाने में मदद करने के लिए आपके जनरल ज्ञान को बढ़ाने के कुछ प्रश्न बता रहे हैं। इससे आपको देश, दुनिया और इतिहास का ज्ञान मिलेगा और आपकी जीके भी बढ़ेगी।

Image credits ।। Cenva
General Knowledge Trending Quiz

सवाल 1 -  भारतीय नोट पर गांधी जी से पहले किसका चित्र होता था?
जवाब 1 -  आपको बता दें, कि आजादी के 49 साल बाद तक महात्मा गांधी की तस्वीर स्थायी तौर पर भारतीय करेंसी पर नहीं छापी जाती थी. नोटों पर अशोक स्तंभ छपा करता था. जानकार बताते हैं, कि 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली, मगर 1949 तक नोट पर ब्रिटेन के राजा किंग जॉर्ज (छठवें) की तस्वीर ही छपती रही.

General Knowledge Trending Quiz || भारतीय नोट पर गांधी जी से पहले किसका चित्र होता था?
General Knowledge Trending Quiz
सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर दुनिया के किस देश में रविवार की छुट्टी नहीं होती है?
जवाब 2 - बता दें कि यमन (Yemen) वो देख है जहां रविवार की छुट्टी नहीं होती है. 

सवाल 3 -  वो कौन सा जानवर है, जिसे अपनी मौत का पता समय से पहले ही लग जाता है?
जवाब 3 - दरअसल, बिच्छू वो जीव है, जिसे अपनी मौत का पता पहले ही लग जाता है.

सवाल 4 - आखिर ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसमें सबसे ज्यादा आयरन पाया जाता है?
जवाब 4 - दरअसल, पालक (Spinach) में सबसे ज्यादा आयरन पाया जाता है.

यह भी पढ़ें ||  बड़ी उपलिब्ध: हिमाचल की आर्या डोगरा ने जेईई मेन 99.42 प्रतिशत अंक लेकर चमकाया नाम

सवाल 5 - क्या आप जानते हैं कि आखिर ऐसा कौन सा देश है, जहां सोने का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है?
जवाब 5 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे देश भारत में ही सोने का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है.

सवाल 6 - आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसे जिंदा रहने पर दफना दिया जाता है और मर जाने पर निकाल लिया जाता है?
जवाब 6 - दरअसल, पौधा ही वो चीज है, जिसे जिंदा रहने पर दफना दिया जाता है और मरने पर बाहर निकाल लिया जाता है.

सवाल 7 - बताएं आखिर ऐसा कौन सा जानवर है, जो भूख लगने पर अपने ही शरीर को खा जाता है?
जवाब 7 - दरअसल, चूहा वो जानवर है, जो भूख लगने पर अपने ही शरीर को खा जाता है. 

सवाल 8 - भारत का सबसे खुशहाल राज्य कौन सा है?
जवाब 8 - भारत का सबसे खुशहाल राज्य मिजोरम को माना जाता है.

सवाल 9 - किसकी कार पर नंबर प्लेट नहीं होती थी?
जवाब 9 - राष्ट्रपति की कार पर नंबर प्लेट नहीं होती थी.