General Knowledge Quiz || वो कौन सी सब्जी है, जिसका नाम उल्टा लिखने पर एक लड़की का नाम बनता है?
General Knowledge Quiz || आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है. इसलिए इन सवालों के जवाब देना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा.जैसा कि सभी जानते हैं, आजकल किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) दोनों बहुत महत्वपूर्ण हैं। इनसे जुड़े कई प्रश्न एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए आज हम कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए प्रश्नों को पूरी तरह से पढ़ें और उनका जवाब दें। हालाँकि, सभी प्रश्नों के उत्तर नीचे दिए गए हैं; फिर भी, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं।
सवाल 1 - बताएं आखिर भारत के किस शहर को "गुलाबों के शहर" के रूप में जाना जाता है?
जवाब 1 - दरअसल, पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडिगढ़ को गुलाबों के शहर के रूप में जाना जाता है.
सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत की वो पहली कौन सी फिल्म है, जिसे ऑस्कर अवॉर्ड मिला था?
जवाब 2 - बता दें कि, गांधी (Gandhi) ही भारत की वो पहली फिल्म थी, जिसे ऑस्कर मिला था.
सवाल 3 - बताएं नॉर्वे (Norway) की करंसी क्या है?
जवाब 3 - दरअसल, नॉर्वे की करंसी नॉर्वेजियन क्रोन (Norwegian krone) है.
सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर किस भारतीय साइंटिस्ट ने ब्लैक होल (Black Hole) का कॉन्सेप्ट दिया था?
जवाब 4 - बता दें कि भारतीय साइंटिस्ट एस चंद्र शेखर (S Chandra Shekhar) ने ही ब्लैक होल का कॉन्सेप्ट दिया था.
सवाल 5 - बताएं भारत की पहली कलर फिल्म (First Indian Colour Film) कौन सी थी?
जवाब 5 - भारत की पहली कलर फिल्म 'किसान कन्या' (Kisan Kanya) थी.
सवाल 6 - वो कौन सी सब्जी है, जिसका नाम उल्टा लिखने पर एक लड़की का नाम बनता है?
जवाब 6 - दरअसल, उस सब्जी का नाम है 'खीरा', जिसे उल्टा लिखने पर बनता है 'राखी', जो लड़कियों का भी नाम होता है.