General Knowledge Quiz || वो कौन सा फल है, जिसका बीज उस फल के बाहर होता है?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

General Knowledge Quiz || आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है.जैसा कि सभी जानते हैं, आजकल किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) दोनों बहुत महत्वपूर्ण हैं। इनसे जुड़े कई प्रश्न एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए आज हम कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए प्रश्नों को पूरी तरह से पढ़ें और उनका जवाब दें। हालाँकि, सभी प्रश्नों के उत्तर नीचे दिए गए हैं; फिर भी, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं।

सवाल 1 – बताएं आखिर ‘शहीद के आज़म’ के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाब 1 – दरअसल, शहीद के आज़म के नाम से भगत सिंह को जाना जाता है. 

सवाल 2 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर जनरल डायर को मारने वाला शख्स कौन था?
जवाब 2 – बता दें कि जनरल डायर को उधम सिंह (Udham Singh) ने मारा था.

सवाल 3 – बताएं मुस्लिम लीग द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) की डिमांड कब की गई थी?
जवाब 3 – दरअसल, मुस्लिम लीग द्वारा  कोसी नदी (Kosi River) को की गई थी.

सवाल 4 – क्या आप जानते हैं कि आखिर बिहार की किस नदी को बिहार का शोक कहा जाता है?
जवाब 4 – बता दें कि बिहार की  कोसी नदी (Kosi River)को बिहार का शोक कहा जाता है. 

सवाल 5 – बताएं आखिर मयूर सिंहासन (Peacock Throne) किसके द्वारा बनाया गया था?
जवाब 5 – दरअसल, मयूर सिंहासन को शाहजहां (Shahjahan) द्वारा बनाया गया था.

सवाल 6 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर वो कौन सा फल है, जिसका बीज उस फल के बाहर होता है?
जवाब 6 – दरअसल, स्ट्रॉबेरी (Strawberry) वो फल है, जिसका बीज उस फल के बाहर होता है.