GK Quiz Questions And Answers : दुनिया का ऐसा कौन सा जीव है, जिसकी 5 आंखें होती हैं?
GK Quiz Questions And Answers : भारत में किसी भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा में जनरल नॉलेज (general knowledge) और स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। यही कारण है कि आप इन प्रश्नों का जवाब देकर स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज (general knowledge) सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं। आप जानते होंगे कि एसएससी, रेलवे, बैंकिंग (SSC, Railways, Banking) और अन्य परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। यही कारण है कि आप परीक्षा में जनरल नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं। परीक्षा से पहले भी आप हमारे प्रश्नों को नोट करके रख सकते हैं।
सवाल - दुनिया का ऐसा कौन सा जीव है, जिसकी 5 आंखें होती हैं?
जवाब - मधुमक्खी (Honey bee) की पांच आंखें होती हैं.
सवाल - दुनिया का सबसे छोटा घोड़ा
जवाब - थंबेलिना (Thumbelina) दुनिया का सबसे छोटा घोड़ा है.
सवाल - दुनिया का सबसे छोटा जीव कौन-सा है?
जवाब - दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता पर्ल है. यह चिहुआहुआ (Chihuahua) प्रजाति का कुत्ता है, जिसे आप बड़ी आसानी से अपनी पॉकेट में रख सकते हैं.
सवाल - ऐसा कौन सा जानवर है, जिसके पैर नहीं होते हैं?
जवाब - अमीबा एक सूक्ष्म (amoeba is a microscopic) जीव है, जिसके पैर नहीं होते हैं. जानकारी के मताबिक अमीबा एक कोशिकीय जीव (Amoeba is a single-celled organism) हैं, जो सुडो पोरिया (sudo poria) की मदद से गति करता है.
सवाल - ऐसा कौन सा जानवर है जो तीन पैरों से चलता है?
जवाब - मीरकैट (Meerkats) ही वह जानवर है, जिसके चार पैर होने के बावजूद यह तीन पैरों पर खड़ा होकर चलता है.
सवाल - दुनिया का सबसे लम्बा जीव कौन सा है?
जवाब - दुनिया का सबसे लंबा और विशालकाय जानर ब्लू व्हेल (blue whale) है. यह समुद्री जीव करीब 30 मीटर लंबी होती है और इसका वजन 173 टन होता है. ब्लू व्हेल (blue whale) 70 से 80 सालों तक जीती है.
सवाल - किस ड्राइवर को लाइसेंस की जरूरत ही नहीं होती?
जवाब - स्क्रूड्राइवर (Oscrewdriver)