Trending Quiz : दुनिया का वो कौन-सा देश है, जहां एक भी भारतीय नहीं रहता?
Trending Quiz : जीके एक ऐसी विधा है जो आपको सामान्य ज्ञान देती है। आजकल इंटरनेट पर GK के प्रश्नों की भारी मात्रा है। हम भी आपके लिए कुछ अलग-अलग सवाल लेकर आए हैं, जो शायद आपको मदद करेंगे।
Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी मजबूत होगी, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने की संभावना उतनी ही बढ़ जाएगी। आजकल, GK को मजबूत करने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका क्विज कहा जाता है। Internet पर ट्रेंडिंग क्विज और उनके PBF के लाखों सवाल-जवाब हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकते हैं। हम आज भी आप से कुछ सामान्य प्रश्न पूछने जा रहे हैं।
सवाल 1 - किस जानवर को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है?
जवाब 1 - जंगली भेड़िया को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.
सवाल 2 - भारत की कौन सी ऐसी नदी है जो उल्टी बहती है?
जवाब 2 - गंगा-यमुना की तरह पवित्र मानी जाने वाली नर्मदा नदी मध्य प्रदेश और गुजरात की खास नदी है. ये भारत की एकमात्र नदी है जो उल्टी दिशा में बहती है.
सवाल 3 - हवाई जहाज से हम कहां नहीं जा सकते हैं?
जवाब 3 - हवाई जहाज से हम अंतरिक्ष में नहीं जा सकते हैं.
सवाल 4 - हवाई जहाज के तेल का टैंक कितने लीटर तक का होता है.
जवाब 4 - यह हवाई जहाज के साइज पर निर्भर करता है कि वह कितना बड़ा है, हवाई जहाज का फ्यूल टैंक करीब 1.5 लाख लीटर तक का होता है.
सवाल 5 - दुनिया का सबसे खूबसूरत जानवर किसे माना जाता है?
जवाब 5 - दुनिया का सबसे खूबसूरत जानवर बंगाल टाइगर को माना जाता है.
सवाल 6 - इंसान अपने जीवन में कितने साल सोते हुए बिताता है?
जवाब 6 - इंसान अपने जीवन में करीब 25 साल सोते हुए बिताता है.
सवाल 7 - दुनिया का वो कौन-सा देश है, जहां एक भी भारतीय नहीं रहता?
जवाब 7 - वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा और बेहद ही खूबसूरत देश है, टाइम्स ट्रैवल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार यहां एक भी भारतीय नहीं रहता.