General Knowledge Trending Quiz || देर रात तक जागने से कौन-सी बीमारी हो सकती है?
General Knowledge Trending Quiz || आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है. इसलिए इन सवालों के जवाब देना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा.जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है
सवाल 1 - देर रात तक जागने से कौन-सी बीमारी हो सकती है?
जवाब 1 - हेल्थ डॉट कॉम (health.com) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, जो लोग देर तक जागते हैं उनके पास जल्दी उठने वालों की तुलना में बड़े सामाजिक नेटवर्क होते हैं. हालांकि, उन्हें अवसाद, मधुमेह, उच्च रक्तचाप (depression, diabetes, high blood pressure)और अन्य नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों का भी अधिक खतरा हो सकता है.
सवाल 2 - कौन सा जीव सबसे ज्यादा खाना खाता है?
जवाब 2 - ब्लू व्हेल (blue whale)सबसे ज्यादा खाना खाती है.
सवाल 3 - दूरबीन (Telescope)का आविष्कार किसने किया था?
जवाब 3 - दूरबीन (Telescope)का आविष्कार गैलीलियो गैली (Galileo Galilei)ने किया था.
सवाल 4 - खून को साफ करने वाला अंग कौन सा होता है?
जवाब 4 - खून को साफ करने वाला अंग किडनी (Kidney)होता है.
सवाल 5 - रसोई गैस के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाब 5 - रसोई गैस के सिलेंडर में ब्यूटेन गैस (butane gas)भरी होती है.
सवाल 6 - विटामिन की खोज किसने की थी?
जवाब 6 - विटामिन की खोज फंक (funk)ने की थी.
सवाल 7 - सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाला देश कौन सा है?
जवाब 7 - सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाला देश चीन (China)है.