Trending Quiz : मनी प्लांट को घर की किस दिशा में रखना चाहिए?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Trending Quiz :  क्विज आजकल बढ़ाई का एक महत्वपूर्ण टूल बन कर उभर रहा है। ये एक प्रणाली है जिसकी मदद से प्रतिभागी अपने जीके को बहुत कम समय में बना सकते हैं। यही कारण है कि हमारे पास ट्रेंडिंग क्विज के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न भी हैं, जो आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।  

सवाल 1 – भारत में कौन सी नदी धरती के नीचे बहती है?
जवाब 1 – सरस्वती नदी (Saraswati River) जमीन के नीचे बहती है.

सवाल 2 – कौन सी नदी उल्टी बहती है?
जवाब 2 – नर्मदा नदी (Narmada River) उल्टी बहती है. देश की अधिकतर नदियां वेस्ट टू ईस्ट (Rivers West to East) बहती हैं जबकि नर्मदा नदी  (Narmada River) पूर्व से पश्चिम (East to west) की तरफ बहती है और अरब सागर में गिरती है.

सवाल 3 – भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल कौन सी है?
जवाब 3 – भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल का नाम है अग्नि-5.

सवाल 4 – वह कौन है, जिसकी 4 टांगे होती है पर वह चल नहीं सकता?
जवाब 4 – टेबल और कुर्सी (table and chair) वो चीज हैं, जिसकी 4 टांगे हैं पर वे चल नहीं सकते.

सवाल 5 – ऐसी कौन सी चीज है, जो पैदा समुद्र में होती है लेकिन रहती घर में है?
जवाब 5 – दरअसल, नम(salt) वो एकमात्र ऐसी चीज है, जो पैदा समुद्र में होता है लेकिन रहता घर में है.

सवाल 6 – वो कौन सा जीव है, जो पानी में रहने के बावजूद कभी पानी नहीं पीता?
जवाब 6 – बता दें कि वो जीव और कोई नहीं बल्कि मेंढक (Frog) है, जो पानी में रहने के बावजूद कभी पानी नहीं पीता है.

सवाल 7 –  मनी प्लांट (money plant) को घर की किस दिशा में रखना चाहिए?
जवाब 7 –  वास्तु शास्त्र (Vaastu Shastra) में मनी प्लांट को घर में रखना अत्यंत शुभ माना जाता है. इसके अनुसार, मनी प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा (north-east direction) यानी ईशान कोण में नहीं रखना चाहिए. मनी प्लांट के लिए घर की दक्षिण-पूर्व दिशा (East direction) सबसे अनुकूल मानी जाती है. मनी प्लांट का संबंध शुक्र ग्रह और देवी लक्ष्मी से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसे शुक्रवार के दिन लगाना विशेष रूप से शुभ माना जाता है. मनी प्लांट (money plant) की बेल को हमेशा ऊपर की ओर बढ़ने देना चाहिए और इसे जमीन पर नहीं फैलने देना चाहिए. अगर मनी प्लांट सूख जाए तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए. साथ ही, पश्चिम और पूर्व दिशा में भी मनी प्लांट (money plant) लगाने से बचना चाहिए. जब मनी प्लांट (money plant) को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखा जाता है, तो यह घर में समृद्धि और सौभाग्य लाता है, जबकि इसे उत्तर-पूर्व दिशा में लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है.

विज्ञापन