General Knowledge Tricky Questions || बताओ भारत की नदियों में कौनसी पुरुष नदी है?

General Knowledge Tricky Questions || बताओ भारत की नदियों में कौनसी पुरुष नदी है?
General Knowledge Tricky Questions

General Knowledge Tricky Questions ||  जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. पढ़ाई के दौरान सामान्य ज्ञान का उल्लेख नहीं होना संभव नहीं है। क्योंकि कंपटीटिव परीक्षा में जनरल नॉलेज के प्रश्न अनिवार्य हैं। चाहे वह लिखित परीक्षा या इंटरव्यू हो या किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए एक एग्जाम हो।

सवाल 1 - दुनिया का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा है?
जवाब 1 - लिवरपूल स्ट्रीट स्टेशन, इंग्लैंड- इस स्टेशन की स्थापना 15 सितंबर 1830 में हुई. बता दें कि इस स्टेशन को दुनिया का सबसे पुराना स्टेशन माना जाता है.

General Knowledge Tricky Questions || बताओ भारत की नदियों में कौनसी पुरुष नदी है?
General Knowledge Tricky Questions
सवाल 2 - भारत की नदियां में कौनसी है पुरुष नदी?
जवाब 2 - भारत की नदियां में ब्रह्मपुत्र पुरुष नदी है.

सवाल 3 - कौन सी बीमारी में दूध नहीं पीना चाहिए?
जवाब 3 - पीलिया, दस्त और पेचिश जैसी परेशानी से जूझ रहे लोगों को दूध पीने से परहेज करना चाहिए.

सवाल 4 - दूध कब नुकसान करता है?
जवाब 4 - दूध कैल्शियम का रिच सोर्स माना जाता है. इसके ज्यादा पीने से गुर्दे में पथरी की समस्या का खतरा बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें ||  बड़ी उपलिब्ध: हिमाचल की आर्या डोगरा ने जेईई मेन 99.42 प्रतिशत अंक लेकर चमकाया नाम

सवाल 5 - अमरूद का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?
जवाब 5 - यूपी में अमरूद का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है.

सवाल 6 - दुनिया का सबसे पहला मोबाइल किस कंपनी ने बनाया था?
जवाब 6 - दुनिया का सबसे पहला मोबाइल मोटोरोला कंपनी ने बनाया था.

सवाल 7 - किस जीव की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती हैं?
जवाब 7 - शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है.

सवाल 8 - आखिर भारत के किस रेलवे स्टेशन पर दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है?
जवाब 8 - दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म कर्नाटक के श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी स्टेशन पर है.