Trending Quiz || भारत की सबसे छोटी तहसील कौन-सी है || Smallest Tehsil Indian ||

 किसी समय में यह तहसील रही है ऐतिहासिक राजधानी 

 भारत (india) के अगर बात करें तो भारत (india ) विविधताओं का देश है। यहां पर अलग-अलग संस्कृतियों (culture) अलग-अलग भाषाएं, अलग-अलग खान-पान, अलग-अलग

Trending Quiz || भारत की सबसे छोटी तहसील कौन-सी है || Smallest Tehsil Indian ||

Trending Quiz ||  भारत (india) के अगर बात करें तो भारत (india ) विविधताओं का देश है। यहां पर अलग-अलग संस्कृतियों (culture) अलग-अलग भाषाएं, अलग-अलग खान-पान, अलग-अलग पहनावा (different dressing) देखने को मिलता है। ऐसे में कुछ ऐसे रोचक तथ्य (intresting fact) भी देश में सामने आते हैं जिनसे शायद ही आपका वास्ता पड़ा हो। आज हम आपको देश के सबसे छोटी तहसील (smallest Tehsil) के बारे में जानकारी दे रहे हैं। भारत विविधताओं का देश है, जहां की संस्कृति (culture ) और अनूठी परंपराएं भारत को अन्य देशों (other countries) से अलग बनाती हैं। यही वजह है कि हर साल यहां बड़ी संख्या में लोग पर्यटन (tourist ) के लिए पहुंचते हैं। वर्तमान में भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं, जिनमें अलग-अलग तहसील मौजूद हैं। आज भारत की सबसे छोटी तहसील कौन-सी है इसके बारे में जानेंगे। वर्तमान में भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं, जिनमें अलग-अलग जिले और तहसील मौजूद हैं।  

भारत में कुल कितनी तहसील हैं

सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि भारत में कुल कितनी तहसील (tehsil ) हैं, तो सबसे पहले भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बारे में जान लेते हैं। भारत में वर्तमान (current time) में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं। वहीं, भारत में सबसे अधिक जिले वाला राज्य उत्तर प्रदेश है, जहां कुल 75 जिले हैं, जो कि 18 मंडलों में आते हैं। वहीं, भारत में कुल तहसील (total tehsil) की बात करें, तो यहां कुल 6 हजार से भी अधिक तहसील मौजूद हैं। 

किस राज्य में मौजूद है सबसे छोटी तहसील 

अब बात करें कि भारत की सबसे छोटी तहसील (smallest Tehsil) किस राज्य में मौजूद है, तो आपको बता दें कि सबसे छोटी तहसील मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है। अगर  जिले की बात करें, तो यह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना जिले में मौजूद है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश का पन्ना जिला (panna direct) हीरे के लिए भी जाना जाता है।

 
कौन-सी है सबसे छोटी तहसील 
भारत की सबसे छोटी तहसील (Indias smallest Tehsil)की बात करें, तो यह अजयगढ़ तहसील (ajaygarh tehsil) है, जो कि पन्ना जिले में मौजूद है। किसी समय यह एतिहासिक राजधानी रही है, जो कि कभी बुंदेला राजधानी (capital of bundela) थी। इस शहर की स्थापना 1765 में बुंदेला महाराजा बख्त सिंह बुंदेला द्वारा की गई थी। यहां पहुंचने पर आपको एक महल भी देखने को मिल जाएगा, जिस पर बाद में अंग्रेजों द्वारा कब्जा कर लिया गया था। इस तरह के रोचक तथ्य (intresting factsw) इस देश में सुनने और समझने को मिल जाएंगे।

सुपर स्टोरी

Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday List :  सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...
New Rules : 1st October से बदलेंगे ये जरूरी नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर, जानें क्या-क्या बदलेगा
GNSS System : टोल टैक्स देने वालों के लिए खु्शखबरी, अब हर गाड़ी में लगेगा GNSS सिस्टम, फाइल हुई तैयार!
UPSC Success Story: बैंक की नौकरी छोड़े बिना सिर्फ 5 घंटे पढ़ाई कर बनी आईएएस अधिकारी
Good News : मोदी सरकार ने पलभर में खत्म कर दी बड़ी समस्या, 18 माह के एरियर को लेकर भर दी कर्मचारियों की झोली
E-Shram Card वालों की आई मौज, आनी शुरू हुई 3,000 रुपए महीना की किस्त!
बड़ी उपलब्धि: हिमाचल की बेटी केंद्र सरकार के SFOIO में असिस्टेंट डायरेक्टर