GK Quiz In Hindi : डिब्बा देखा एक निराला, ना ढक्कन न ताला, न पेंदा नाही कोना, बंद है उसमें चांदी और सोना
GK Quiz In Hindi: भारत में किसी भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा (competitive exam)में जनरल नॉलेज (general knowledge) और स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। यही कारण है कि आप इन प्रश्नों का जवाब देकर स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज(general knowledge) सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं। आप जानते होंगे कि एसएससी, रेलवे, बैंकिंग (SSC, Railways, Banking) और अन्य परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। यही कारण है कि आप परीक्षा में जनरल नॉलेज (general knowledge)सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं। परीक्षा से पहले भी आप हमारे प्रश्नों को नोट करके रख सकते हैं।
सवाल 1- विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?
जवाब 1- प्रशांत महासागर (pacific ocean) सबसे बड़ा और सबसे गहरा. यह लगभग 63 मिलियन वर्ग मील में फैला, जो धरती पर मौजूद आधे से ज्यादा मुक्त जल को समाहित करता है.
सवाल 2- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब 2- 8 मार्च (8 March)
सवाल 3- पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया गया था?
जवाब 3- 11 दिसंबर 2014 को अमेरिका स्थित संयुक्त राष्ट्र महासभा (The United Nations General Assembly in the United States) में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद पहली बार 21 जून 2015 को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस(international yoga day) मनाया गया.
सवाल 4- दुनिया का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?
जवाब 4- एशिया (Asia)
सवाल 5- विश्व का सबसे बड़ा जानवर कौन सा है?
जवाब 5- दुनिया का सबसे बड़ा जानवर अंटार्कटिक ब्लू व्हेल (antarctic blue whale) है, जिसका वजन 400,000 पाउंड यानी कि लगभग 33 हाथियों के बराबर है. इसकी लंबाई 98 फीट है
सवाल 6- दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?
जवाब 6- दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप ग्रीनलैंड (big island greenland) है, डेनमार्क का यह हिस्सा टेक्सास (texas) से तीन गुना बड़ा है.
सवाल 7- डिब्बा देखा एक निराला, ना ढक्कन न ताला, न पेंदा नाही कोना, बंद है उसमें चांदी और सोना
जवाब 7- अंडा (EGG)