ITBP Recruitment 2023: हिमाचल के युवाओं के लिए ITBP में निकली बंपर भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन. ।। Himachal Job

ITBP Recruitment 2023: कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला लाहुल व किन्नौर (Lahaul and Kinnaur) के लिए ITBP में युवकों व महिलाओं के लिए ग्रपसी के पदों पर भर्ती निकली हुई है।  भारत व तिब्बत के सीमा के साथ पुलिस ने ITBP के 43 पदों पर भर्ती निकाली हुई है। इस भर्ती प्रक्रिया में हिमाल के […]

ITBP Recruitment 2023: हिमाचल के युवाओं के लिए ITBP में निकली बंपर भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन. ।। Himachal Job

ITBP Recruitment 2023: कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला लाहुल व किन्नौर (Lahaul and Kinnaur) के लिए ITBP में युवकों व महिलाओं के लिए ग्रपसी के पदों पर भर्ती निकली हुई है।  भारत व तिब्बत के सीमा के साथ पुलिस ने ITBP के 43 पदों पर भर्ती निकाली हुई है। इस भर्ती प्रक्रिया में हिमाल के दो जिलों के युवा भाग ले सकते हे। जिनमें जिला लाहुल व किन्नौर शामिल है। उक्त पदों को भरने के लिए ओपन रैली सिस्टम का ऐलान किया हुआ है।

वहीं लाहुल के युवा इस भर्ती में भाग लेने ने के लिए पांच अक्तूबर से आठ आक्तूब तक सुबह सात बजे से लेकर दोपहर चार बजे तक ऑनलाईन आवेदन (online application)  सकते है। आवेदन की यह प्रक्रिया जिला कुल्लू में द्वितीय वाहिनी भारत- तिब्बत सीमा पुलिस बबेली जिला कुल्लू में होने जा रही है। वहीं उधर जिला किन्नौर के इच्छुक उम्मीदवारकें के लिए 5 अक्तूबर से 8 अक्तूबर तक सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक 17वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस रिकांगपिओ (Reckong Peo) जिला किन्नौर में होनी है।

वेतनमान तथा आवश्यक शर्तें

  • ITBP Recruitment 2023 की आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10वीं पास होना चाहिए।
  • आयु सीमा: आवेदक की आयु 01.08.2023 को 18 से 23 वर्ष के मध्य हो, अनुसूचित जाति, ओबीसी तथा भूतपूर्व सैनिकों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
  • ITBP Recruitment 2023 की शारीरिक मापदंड: सामान्य, ओबीसी तथा अनुसूचित जाति श्रेणी के पुरुष आवेदकों की लम्बाई 165 सेंटीमीटर, छाती बिना फुलाए 78 सैंटीमीटर तथा फुलाकर 83 सैंटीमीटर हो तथा महिला आवेदकों की लम्बाई-155 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • वेतनमान: पे लेवल-3 ( 21700-69100 रुपए) के साथ महंगाई भत्ता, राशन का खर्चा, धुलाई भत्ता इत्यादि दिया जाएगा।

कब तक करें आवेदन

  • ITBP Recruitment 2023 की इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदक करने के लिए लाहुल के युवा इस भर्ती में भाग लेने ने के लिए पांच अक्तूबर से आठ आक्तूब तक सुबह सात बजे से लेकर दोपहर चार बजे तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है
  • जिला किन्नौर के इच्छुक उम्मीदवारकें के लिए 5 अक्तूबर से 8 अक्तूबर तक सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक

कहां करें आवेदन

  • फिलहाल इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए युवाओं को ऑफलाईन ही उक्त समय पर उपर दिए गए स्थानों पर आवेदन कर सकते है।
ITBP Recruitment 2023 II Himachal Job
ITBP Recruitment 2023 II Himachal Job

Focus keyword