GK Quiz || रामचरितमानस किस भाषा में लिखी गई है? क्या आप दे पाएंगे इन सवालों के जवाब
By PGDP Desk |
Updated: December 29, 2024 06:03 AM IST
This is the caption text
GK Quiz || जीके प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। आपका चुनाव इन्हीं प्रश्नों से निर्धारित होता है। जनरल ज्ञान के सवाल भी जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं। यही कारण है कि हमारे पास जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न हैं। ये सरकारी नौकरी और किसी भी कॉम्पिटीटिव परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बहुत उपयोगी हो सकते हैं। आप आसानी से इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।
1. रामचरितमानस के रचयिता कौन हैं?
महर्षि वाल्मीकि
भगवान गणेश
भगवान लक्ष्मण
स्वामी तुलसीदास
2. रामचरितमानस किस भाषा में लिखी गई है?
अवधी
मैथली
पालि
इनमें से कोई नहीं
3. रामचरितमानस में कितने काण्ड हैं?
5
6
7
8
4. निम्न में से कौन राजा दशरथ की पत्नी नहीं थीं?
कौशल्या
सुमित्रा
कैकेयी
मंदोदरी
5. राम जी के सबसे छोटे भाई कौन थे?
शत्रुघ्न
भरत
लक्ष्मण
इनमें से कोई नहीं
6. रामायण किस युग से संबंधित है?
कलयुग
त्रेतायुग
सतयुग
द्वापरयुग
7. श्रीराम ने किन वृक्षों की ओट लेकर वानर राज बाली को मारा था
साल
नीम
कंदमूल
पीपल
8. हिमाचल के किस गांव में एक बैल से खेती की जाती है?
मंगलेरा
रायपुर
कीड़ी
मिंधल
नोट: यदि आप इन सभी सवालों के जबाव जानते है तो आप सही उत्तर हमारी मेल ID पर भेजें। जहां पर जांच होने के बाद आपको एक सवाल का 20 रूपये विजेता के रूप में दिया जाएगा। ध्यान रहे कि इसमें के लिए 15मई से लेकर 16 मई तक का ही समय है। इस बीच यदि आप सभी सवालों के उत्तर हमें भेजते हैं तो आपको WebinShort टीम की ओर से एक प्रश्न के सही उत्तर का 20 रूपये विजेता के रूप में आपके खाते में जमा किया जाएगा।